Bhilwara: कोरोना (Corona) की महामारी (Epidemic) में मानव जीवन बचाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं ड्यूटी जिम्मेदारी पूर्वक निभा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर 24 घंटे निरंतर ड्यूटी कर कोरोना महामारी से बचाव में पुलिस विभाग (Police Department) का भी अहम रोल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan Police की एक तस्वीर, जिसकी हर तरह हो रही तारीफ


 


यह बात भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजन के लिए शुरू कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) के शुभारंभ के अवसर पर कही. 


यह भी पढ़ें- Bhilwara News: बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस पकड़कर कर रही Quarantine


जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना योद्धा के रूप में पुलिसकर्मी भीड़-भाड़ को रोकने, आमजन की सुरक्षा के लिए प्रत्येक चौराहे पर अपनी सेवाएं देने का काम बखूबी निभाते रहे हैं, इसी के परिणामस्वरूप कोरोना की दूसरी लहर के लिए जारी लॉकडाउन में आमजन से कोविड गाइडलाइन की पालना करवाने से संक्रमण की चेन को कम करने में मदद मिली है. 


क्या कहना है डीएम नकाते का
डीएम नकाते ने बताया कि भविष्य की परिस्थितियों के मध्यनजर एवं ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी या उनके संपर्क में आए परिवार के सदस्यगण के संक्रमण होने पर जल्द भर्ती कर आवश्यक उपचार शुरू किया जा सके. इसी के तहत यह कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है. 


क्या कहना है जिला पुलिस अधीक्षक का
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा (Vikas Sharma) ने कहा कि सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी पूरी जिम्मेदारी से दिन-रात कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वयं की ड्यूटी कर रहे हैं. एसपी शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी और उनके परिवारजनों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए उपचार हेतु 20 बेड के ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की गई है, जहां मेडिकल विभाग के डॉक्टर्स, नर्सिंगस्टाफ तैनात रहेगा एवं किसी भी पुलिसकर्मी या उनके संपर्क में आए परिवारजन के सदस्य को कोरोना से संक्रमित होने पर भर्ती कर आवश्यक उपचार किया जा सकेगा. इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.


Reporter- Dilshad Khan