Rajasthan Police की एक तस्वीर, जिसकी हर तरह हो रही तारीफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan909863

Rajasthan Police की एक तस्वीर, जिसकी हर तरह हो रही तारीफ

राजस्थान में कई बार पुलिस की नेगेटिव छवि की खबरे देखने और सुनने को मिलती है. 

बेवजह घूमने वालों को सबसे ज्यादा क्वारंटाइन करने का प्रदेश में रिकॉर्ड इन्हीं की टीम के नाम है.

Tonk : राजस्थान में कई बार पुलिस की नेगेटिव छवि की खबरे देखने और सुनने को मिलती है. जब भी कोई बवाल होता है तो सबसे पहले राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं. फिर चाहे कोई छोटा झगड़ा हो या फिर कोई राजनीतिक रैली या फिर कोरोना महामारी में कानून की पालना की बात हो, लेकिन आज हम आपकों राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के एक ऐसे आरपीएस अफसर (RPS Officer) की खबर पढ़ा रहे हैं कि आप भी देखकर वाह कर उठेंगे. गारंटी की बात है कि इसके बाद आपका राजस्थान पुलिस के प्रति सम्मान और भरोसा दोनों बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें- पिघलने लगी मंत्री Harish Chaudhary और MLA Hemaram Chaudhary के बीच जमी सियासी बर्फ!

राजस्थान पुलिस सेवा के आरपीएस और हाल में टोंक जिले के उनियारा सर्किल ऑफिसर प्रदीप गोयल (Pradeep Goyal) इन दिनों जिले सहित अजमेर रेंज और पुलिस मुख्यालय सहित आमजन में चर्चित हो रहे हैं. चर्चा सिर्फ इस वजह नहीं है कि यह अपराधियों पर कोई बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं. चर्चा सिर्फ इस वजह से है कि कोरोना महामारी (Coronavirus) के जारी लॉकडाउन (Lockdown) की पालना के साथ यह सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं और इन सामाजिक सरोकारों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. बेवजह घूमने वालों को सबसे ज्यादा क्वारंटाइन करने का प्रदेश में रिकॉर्ड इन्हीं की टीम के नाम है.

इसके साथ इन्होंने बिते दिनों जब नवनिर्मित पुलिस भवन का लोकार्पण करना करना था तो इन्होंने सफाईकर्मचारी से उसका फीता कटवा दिया. इतना ही नहीं फूलेता गांव के लोगों में कोरोना से बचने के लिए ऐसी जागरूकता लाए कि युवाओं ने एक वाट्सएप ग्रूप बनाकर गांव में रोग से निरोग रहने का अभियान शुरू कर दिया. विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ गांव में जांच और उपचार शिविर लगवा दिया. हजारों लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सो मीटर बांट दिए. अब नया अभियान ऑक्सीजन की क्राइसिस से पार पाने का शुरू किया है.

सरपंचों के साथ मिलकर उनियारा सर्किल में करीब 1 लाख पौधे लगवाने की तैयारी शुरू कर दी है. झुंडवा, खातोली, खेलनिया सहित कई गांवों की बंजर, चरागाह और सीवायचक जमीनों पर साफ सफाई शुरु करवा कर पौध़ो के लिए गड्डे खुदवा दिए गए हैं. इनका दावा यह है यह महामारी लगातार अपने वैरियंट बदल रही है. आने वाले कई सालों तक ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी बढ़ सकती है तो ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ अगर ऑक्सीजन की फैक्ट्री के लिए पेड लगा कर उन्हें पाल पोस कर हरा भरा किया जाए. तो तमाम मुश्किलें दूर हो सकती है. साथ निरोग रह कर परिवार को भी निरोगी बनाए रखने में भागीदारी निभाई जा सकती है. 

रिपोर्ट : पुरुषोत्तम जोशी

यह भी पढ़ें- Jaipur: मंदिरों में पूजा के दौरान बंद करवाए गए 'लाउडस्पीकर', अब मामले ने पकड़ी तूल

Trending news