Bhilwara: भीलवाड़ा नगर परिषद इन दिनों भ्रष्टाचार और विवादों का गढ़ बनी हुई है. गत दिनों नगर परिषद में टेंडरों में पूल की गड़बड़ी सामने आने और मामले में पार्षदों की शिकायत के बाद आज मंगलवार के जांच के लिए डीडीआर की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम अजमेर से भीलवाड़ा पहुंची. इस टीम का नेतृत्व एईएन संदीप कुमार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Bhilwara: संघर्षों से भरी है जिंदगी, भामाशाह, समाजसेवी और सरकार से मदद की उम्मीद


भाजपा पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने कहा कि पिछली बार नगर परिषद द्वारा जारी किए गए टेंडरों में से 7 से 10 तक में पूल की शिकायत सामने आई थी. नगर परिषद ने भी अपने स्तर पर 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर इसकी जांच की लेकिन नतीजा सिफर रहा. इसके बाद सिसोदिया ने स्वायत्त शासन विभाग में शिकायत की जिस पर स्वायत्त शासन विभाग (जयपुर) के निदेशक ने अजमेर के नगर विकास विभाग के उप निदेशक को जांच के आदेश दिए थे. इसे लेकर एईएन संदीप कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम एनआईटी मामले की जांच के लिए मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंची है.


टीम ने जांच की शुरू 
 सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने इस शिकायत के संबंध में टीम को दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं. उधर, जांच टीम का नेतृत्व कर रहे संदीप कुमार ने कहा कि वे डीडीआर की ओर से गठित टीम के साथ भीलवाड़ा आए हैं. यह टीम एनआईटी में हुई शिकायतों की जांच करेगी. जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी. फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता. उधर, इस टीम के भीलवाड़ा पहुंचने के बाद परिषद में खलबली मची हुई है.


Dilshad Khan