अजमेर- भाजपा की परिवर्तन यात्रा 12 को पहुचेंगी ब्यावर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सभा को करेंगे सम्बोधित
Ajmer news: राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ रामदेवरा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा के 12 सितम्बर को ब्यावर पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारियां जोर से अंतिम चरण में है.
Ajmer news: राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ रामदेवरा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा के 12 सितम्बर को ब्यावर पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारियां जोर से अंतिम चरण में है. इस अवसर पर होने वाली विशाल सभा व परिवर्तन संकल्प यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु परिवर्तन रथ तैयार किया गया जिसकी प्रसन्न गणपति मंदिर में प्रसन्न गणपति मंदिर के महंत फतेहगिरी महाराज द्वारा पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.
जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा ने बताया की 12 सितंबर की रात्रि 7 बजे माहत्मा गाँधी सर्किल के पास होने वाली विशाल आमसभा को महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सम्बोधित करेंगे. उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व राजस्थान की सह प्रभारी विजया राहटकर सहित प्रदेश के नेता सम्बोधित करंगे| रामदेवरा से शुरू हुई इस यात्रा का जगह जगह जबरदस्त स्वागत व अभिनंदन हो रहा हे जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है.
जिला महामंत्री पवन जैन ने बताया-
जिला महामंत्री पवन जैन ने बताया की यात्रा तैयारियों को लेकर राजदरबार गार्डन में जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के सानिध्य में तैयारियों में जुटे कार्यकता बंधुओ की बैठक हुई जिसमें यात्रा के रात्रि विश्राम, भोजन, सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओ के साथ ही यात्रा में आने के लिए आमजन में पिले चावल बांटने सहित निमंत्रण देने हेतु अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई.
यह भी पढ़े- Jaipur News : परिवर्तन यात्राओं से BJP आत्म मुग्ध, ऐसे भीड़ जुटाकर कर रहे सत्ता परिवर्तन का दावा
इस बैठक में जिला मंत्री करणसिंह रावत, शिवप्रकाश सामरिया, चेतन गोयर, डूंगरसिंह रावत, कानाराम गुजर, जितेंद्र कावड़िया, संतोष जाग्रत, रवि चौहान, विक्रांतसिंह रावत, ब्रजकिशोर शर्मा, बुद्धराज शर्मा, जितेंद्र सोनी, यज्ञेश शर्मा, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी, पुष्पा आसवानी, कंचन रावत, लीला रावत, शिखा गुप्ता, ललिता जालान, गोलू पहलवान, दीपक चौहान, श्रीकिशन जांगिड़, रमेश दगदी, बछराज छिपा, मिटू सिंह, राजेश जांगिड़, जितेन्द्र ठठेरा आदि उपस्थित थे.