Ajmer: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने एक बार फिर संभाला कार्यभार
राजस्थान की सचिव पद पर एक बार फिर मेघना चौधरी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. सरकार ने उन पर फिर भरोसा करते हुए उन्हें आने वाली परीक्षा को लेकर जिम्मेदारी दी है.
Ajmer: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सचिव पद पर एक बार फिर मेघना चौधरी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. सरकार ने उन पर फिर भरोसा करते हुए उन्हें आने वाली परीक्षा को लेकर जिम्मेदारी दी है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में ज्वाइन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि मार्च महीने में होने वाली परीक्षाएं समय पर हो इसका प्रयास पहली प्राथमिकता है और इस दौरान गोपनीयता पूरी तरह से बनी रहे, इसे लेकर बैठक की जाएगी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बैठक में तय किया जाएगा कि किस तरह से सुरक्षित रूप से परीक्षा आयोजित कराई जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र परीक्षा को लेकर बने हैं या नहीं और यह बनकर तैयार कहां होने गए हैं इसे लेकर रिव्यू किया जाएगा, जिससे कि गोपनीयता बरकरार रहे. एक बार नवयुग करते हुए सरकार से भी इस विषय में बातचीत की जाएगी जिससे कि किसी भी स्तर पर कोई खामी न रह सके.
यह भी पढ़ें : टॉयलेट सीट में डाली रिश्वत की रकम, फिर भी ACB से नहीं बच पाया, जानिए पूरा मामला
वहीं प्रश्न पत्र जिला स्तर पर बनी ट्रेजरी में हमेशा की तरह ही रखे जाएंगे जिससे कि जिला प्रशासन की देखरेख में सभी कार्य हो सके और नकल सहित गड़बड़ी जैसे मामलों की रोकथाम की जा सके. फिलहाल उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनसे आने वाली परीक्षा को लेकर फीडबैक लिया जाएगा और उन्हें भी गोपनीयता को लेकर निर्देशित किए गौरतलब है कि मेघना चौधरी पहले भी करीब 5 साल तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सचिव रह चुकी है, ऐसे में उन्हें परीक्षाओं को लेकर अच्छा खासा अनुभव है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उन्हें कुछ समय बाद ही होने वाली परीक्षाओं की जिम्मेदारी सौंपी है. अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष डीपी जारोली और सचिव अरविंद सिंह मार्को रीट पेपर लीक मामले में हटाए गया था और ऐसे में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. इन सभी तैयारियों को लेकर अब मेघना चौधरी द्वारा बैठक लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी, साथ ही अग्नि कुछ दिनों में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आईएएस अधिकारी लक्ष्मीनारायण मंत्री भी अपना पद संभालेंगे. इसके बाद बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों को और गति मिलेगी.
Reporter: Ashok Bhati