अजमेर एसीबी ने रिश्वत मामले में देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अजमेर दरगाह पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के रीडर भागचंद को 60 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है
Trending Photos
ACB Action In Ajmer: अजमेर एसीबी ने रिश्वत मामले में देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अजमेर दरगाह पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के रीडर भागचंद को 60 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ एक वकील और एक लॉ किया हुआ युवक भी ट्रैप हुआ है. जिनसे एसीबी कार्यालय भी पूछताछ हो रही है.
यहां भी पढ़ें: Udaipur Gang Rape: रेप पीड़िता ने बताए थे 3 आरोपी, पुलिस ने चौथा मास्टरमाइंड भी पकड़ा
इस मामले में एसीबी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है जानकारी के अनुसार अजमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के निर्देशन में देर रात को कार्रवाई को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है कि गंज थाने में लंबित मामले को लेकर पीड़ित से 60000 की रिश्वत मांगी गई थी इस मामले में रीडर भागचंद को गिरफ्तार करने के साथ ही राजोसी गांव के पास दो वकील मनीष शर्मा और सांवरमल को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन से एसीबी पूछताछ में जुटी है.
यहां भी पढ़ें: Luni:फिल्मी इंदाज में किया था किडनैप, पुलिस ने 4 घंटे में छुड़ाया
जानकारी के मुताबिक आरोपी भागचंद रावत ने परिवादी विनोद वैष्णव से उसके और उसके ससुरालवालों के विरूद्ध पुलिस थाना गंज जिला अजमेर में दर्ज मामले में एफआर लगवाने की एवज में व्हाट्सअप कॉल के जरिए घूस मांगी थी और बाद में ACB से बचने के लिए आरोपी ने रिश्वत की राशि को बाथरूम में बने वेस्टन लेटरिंग सीट में डाल दिया था.