भाभी के साथ देवर का चल रहा था चक्कर, बड़े भाई को रास्ते से ऐसे निपटाया
राजस्थान के केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के मेवदा कला गांव में युवक की कुल्हाड़ी से वार कर भाई की हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Kekri: राजस्थान के केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के मेवदा कला गांव में युवक की कुल्हाड़ी से वार कर भाई की हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक की हत्या उसी के छोटे भाई ने की थी. हत्या का कारण युवक की पत्नी के साथ उसके छोटे भाई के अवैध संबंध और जमीन जायदाद बीमा का लालच होना सामने आया है. आरोपी ने हत्या की साजिश रचते हुए अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस उपाधीक्षक खिव सिंह ने बताया कि बुधवार की रात को मेवदा कला गांव के निकट देवराज पुत्र हीरालाल गुर्जर का क्षत विक्षत शव मिला था. शव के पास ही खून से लथपथ कुल्हाड़ी भी मिली जिसके चलते पुलिस को हत्या की आशंका हुई और पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस जांच में सामने आया कि देवराज को उसी के सगे छोटे भाई मुकेश कुमार उर्फ अमीन ने मौत के घाट उतारा. मृतक की पत्नी और मुकेश के बीच अवैध संबंध मौत का कारण बने. वहीं जमीन जायदाद पर भी बुरी नजर रखते हुए मुकेश अपने बड़े भाई को रास्ते से हटाना चाह रहा था.
यहां भी पढ़ें: Nasirabad: रोडवेज यात्री से 12 किलो अवैध गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किया खुलासा
एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा के निर्देशन में डीएसपी खिव सिंह के सुपर विजन में घटित टीम ने हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया. घटीत टीम में सीआइ सुधीर कुमार, उपाध्याय उप निरीक्षक प्रताप सिंह, कांस्टेबल रामराज सांमरिया शुभकरण राकेश हनुमान सिंह आदि थे. इन्होंने हत्या के खुलासे के लिए घटनास्थल पर ही डेरा डाले रखा उसी के चलते खुलासा हुआ. साइबर सेल के अजीत सिंह ने भी वारदात खुलासे में विशेष योगदान दिया.
1 महीने से बना रहा था आरोपी योजना
आरोपी मुकेश कुमार उर्फ अमीन से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त 1 महीने से अपने भाई देवराज की हत्या करने की योजना बना रहा था अभियुक्त मुकेश कुमार पिछले काफी दिनों से अपने भाई देवराज को सुनसान जगह ले जाने की तलाश में था. बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे अभियुक्त मुकेश अपने भाई को सुनसान जगह पर काजरी नाडी के जंगल से लकड़ियां काटने के बहाने ले गया और वहीं पर मौत के घाट उतार दिया.
ऐसे की हत्या
अभियुक्त मुकेश कुमार अपने भाई देवराज की हत्या करने की योजना अनुसार अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर अपने बड़े भाई देवराज को मोटरसाइकिल पर लेकर गांव के बाहर से ही जंगल के रास्ते से चौसला कॉलोनी की तरफ निकला. रास्ते में अपने भाई देवराज को चौसला कॉलोनी के ठेके से शराब लाने के लिए अकेले को ही मोटरसाइकिल देकर भेजा और अभियुक्त मुकेश रास्ते से कुछ दूर विलायती बबूल की ओट में बैठ गया ताकि कोई भी व्यक्ति मृतक देवराज के साथ अभियुक्त को देखने की बात नहीं बता सके.
यहां भी पढ़ें: Beawar: SC-ST अत्याचार निवारण सर्तकता समिति की बैठक संपन्न, मॉनिटरिंग पर हुई चर्चा
मृतक देवराज शराब लेकर वापस अभियुक्त मुकेश के पास आने पर अपने भाई देवराज के साथ में मोटरसाइकिल पर बैठकर काजरी नाडी के जंगल की तरफ सुनसान रास्ते से लेकर गया. मेवदा कला से करीब 2 किलोमीटर दूर अपने भाई को जंगल में ले गया जहां पर अभियुक्त मुकेश ने अपने भाई देवराज के पास लकड़ियां काटने की कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया और मृतक देवराज शराब पीने लगा तभी अभियुक्त मुकेश ने जंगल में चारों तरफ देखकर सुनसान जगह होने का मौका देख कर पीछे से कुल्हाड़ी से कनपटी पर वार कर दिया. जिससे मृतक देवराज मौके पर ही जमीन पर गिर गया तभी अभियुक्त ने कुल्हाड़ी के ताबड़तोड़ वार गले पर करते हुए मौके पर ही हत्या कर दी. मृतक देवराज का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को मौके पर ही छोड़कर जंगल के रास्ते से मोटरसाइकिल लेकर आरोपी फरार हो गया और वापस मेवदा कला में आकर केकड़ी आ गया.
हत्या कर घर लौटा
अभियुक्त शाम को करीब 5:00 बजे अपने घर आ गया और अपने भाई देवराज के बारे में पूछने लगा. अभियुक्त ने अपने माता-पिता को सुबह से ही अपने भाई देवराज को गांव मेवदा कला के बाहर छोड़कर केकड़ी जाने की बात बताई. उसके बाद अपने चचेरे भाई धनराज को फोन कर भाई देवराज के घर नहीं आने के बारे में बताया और अपने काका को लेकर तलाश का बहाना करते हुए दूसरी तरफ एकलसिघा नायकी की तरफ चला गया ताकि कोई अभियुक्त पर शक नहीं कर सके.
पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह ने बताया कि
आरोपी का तलाक हो चुका है. आरोपी के अपने भाई देवराज की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक की पत्नी फोन पर बातचीत करती थी. पिछले 1 महीने पहले देवराज को शक होने पर आरोपी को डांट फटकार भी लगाई. पत्नी के मोबाइल से आरोपी मुकेश के नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जिस से बातचीत होना बंद हो गई तभी से अभियुक्त अपने भाई देवराज को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा था. अभियुक्त अपने भाई की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना बताकर भाभी को पत्नी बनाना चाहता था.
भियुक्त ने अपने भाई की मर्डर की योजना बनाकर अपने भाई देवराज के नाम से पिछले 10-12 दिन पूर्व 8 लाख रुपए का जीवन बीमा पॉलिसी भी करवाई ताकि भाई की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या होने के बाद 8 लाख रुपए की बीमा राशि भी प्राप्त कर ले और जमीन जायदाद का भी अकेला वारिस हो सके.
Reporter: Ashok Bhati