Ajmer: अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग वह मोटरसाइकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बालक को निरुद्ध किया है. इन आरोपियों ने 10 वारदात करना कबूल किया है. जिनसे पुलिस ने रिकवरी भी कर ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों द्वारा पहले मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता और फिर उसी चोरी की मोटरसाइकिल से चेन और पर्स स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया जाता. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.


अजमेर से क्रिश्चियन गंज थाने के प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को ध्यान में रखते हुए एसपी के निर्देश पर डीएसपी टीम और पुलिस को टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस मामले में पुलिस ने अजमेर की अलग-अलग इलाकों में रहने वाली इस गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिक को पकड़ा है.


पुलिस ने हिमांशु महावर रोशन रेगर प्रियंका और नंदू सिंह को गिरफ्तार किया है इसके अलावा एक नाबालिक को भी पकड़ा गया है. इन आरोपियों ने क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के साथ ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की वारदात करना कबूला है.


आरोपियों द्वारा पहले क्षेत्र की रेकी कर सुनसान इलाकों में घूमने वाली महिलाओं व सॉफ्ट टारगेट को तलाश किया जाता और फिर चोरी की मोटरसाइकिल से चेन स्नेचिंग में मोबाइल पर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया जाता. इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


Reporter- Ashok Singh Bhati


यह भी पढ़ें-  उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें