Tonk: गांधी पार्क में अव्यवस्थाओं का अंबार, बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
राजस्थान समेत देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांधी जी के सिद्धांतों और आदर्शों को बताने के लिए की तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, लेकिन राजस्थान के टोंक में गांधी पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल है, बेहाल है. गांधी पार्क में कुत्तों और सूअरों का आतंक है.
राजस्थान समेत देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांधी जी के सिद्धांतों और आदर्शों को बताने के लिए की तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, लेकिन राजस्थान के टोंक में गांधी पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल है, बेहाल है. गांधी पार्क में कुत्तों और सूअरों का आतंक है. पार्क और गांधी प्रतिमा के सामने ना तो स्वच्छता है और नहीं साफ-सफाई को लेकर किसी तरह की व्यवस्था. जिससे पार्क में बदइंतजामी फैली हुई है.
गांधी पार्क और प्रतिमा के बाहर फैली अव्यवस्था को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ गांधी और पटेल के नाम सियासत करती है. इनके पास कोई काम नहीं है. गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है और कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी पार्क या प्रतिमा की साफ सफाई को लेकर सजग नहीं है.
Reporter- Purushottam joshi