सदर पुलिस थाना के ट्रांसफर से नागरिक नाराज, DGP को ब्यावर में ही रखे जाने की मांग
अजमेर जिले के ब्यावर सर्किल के सदर पुलिस थाना को मसूदा सर्किल के अधीन करने से नागरिकों में भारी रोष है. इसके विरोध स्वरूप शहर की विभिन्न संस्थाओं, संगठनों तथा बार एसोशिएशन ने प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.
Beawar: अजमेर जिले के ब्यावर सर्किल के सदर पुलिस थाना को मसूदा सर्किल के अधीन करने से नागरिकों में भारी रोष है. इसके विरोध स्वरूप शहर की विभिन्न संस्थाओं, संगठनों तथा बार एसोशिएशन ने प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर को 24 जुलाई 2022 के आदेशों को रद्द कर पुन: सदर थाना ब्यावर सीओ सर्किल ब्यावर में ही रखे जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें - लोकसभा में गूंजा भारतमाला परियोजना में निर्माण हो रही सड़कों की खराब गुणवत्ता का मामला
इस बारें में बार एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि, पुलिस थाना ब्यावर सदर का पूरा क्षेत्र ब्यावर सिटी से लगता हुआ है, जहां हर व्यक्ति की सुगम पहुंच है और सीओ ब्यावर ऑफिस से पूरे ब्यावर के निवासी आसानी से पुलिस सहायता प्राप्त कर लेते हैं.
इसके अलावा मसूदा की सदर थाने से दूरी 25 किलो मीटर है, जहां आमजन और अन्य लोगों का यातायात साधनों के बिना वहां जाना आसान नहीं है. लिहाजा, सदर थाने की सार्थकता तथा जनता को राहत के लिए इसे यथावत रखने के आदेश जारी कराएं.
Reporter:Dilip Chouhan
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
नींद में होने का नाटक करती रही पत्नी, प्रेमी आया और पति पर हुआ चाकू से ताबड़तोड़ वार
टीचर ने किया डिमोटिवेट, तो स्टूडेंट ने ट्वीट कर दिया धमाकेदार जवाब, टीचर की बोलती बंद
शिव मंदिर के तालाब में अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल