कांग्रेस ने फिर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, महंगाई को लेकर चांगगेट पर किया प्रदर्शन
निवर्तमान अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने कहा की देश को 70 सालों से तुलना करने वालो को समझना होगा कि देश पहले आबाद हुआ या पिछले सात सालों में बर्बाद हुआ.
Ajmer: बुधवार को ब्यावर ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी (Congress) और शहर जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर मोदी सरकार को घेरते हुए महंगाई को कम करने की मांग उठाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों पूर्व विधायक और भाजपा अजमेर जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा (Devishankar Bhutra) के नेृत्वव में प्रदेश की राज्य सरकार के खिलाफ किए गए पदर्शन को नौटंकी बताते हुए भूतड़ा के खिलाफ विरोध जताया.
यह भी पढ़ें- मामूली विवाद ने पकड़ा तूल, लोगों ने किया थाने का घेराव
साथ ही कांग्रेसजनों ने कहा कि देश में महंगाई पर नियंत्रण केंद्र सरकार करती है. जिस पर भूतड़ा ने मौन साध रखा है. उन्हे केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के खिलाफ ही नौटंकी करनी होती है. विरोध पदर्शन के दौरान कांग्रेस ब्लॉक निवर्तमान अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा (Sohan Mewada) ने अपने संबोधन में बढ़ती महंगाई पर कटाक्ष करते हुए पहले और पिछले 7 सालों के अंतर को स्पष्ट किया.
उन्होने कहा कि देश को 70 सालों से तुलना करने वालो को समझना होगा कि देश पहले आबाद हुआ या पिछले सात सालों में बर्बाद हुआ. उन्होने कहां कि भाजपा जब से केंद्र में आई है तब से पूंजिपतियों को लाभ पहूंचाने के लिए हरसंभव से लेकर आम आदमी की आर्थिक कमर पूरी तरह से तोड़ दी गई है. उन्होने मोदी पर निशाना साधते हुए कहां कि मोदी स्वयं महंगाई को लेकर पहले हल्ला करते थे. ऐसे मे उनके कार्यकाल में महंगाई पहले से भी आसमान छु चुकी है. लेकिन वो इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर केंद्र सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग उठाई.
इस मौके पर पूर्व सभापति शांति डाबला, राधिका शर्मा, मनोज चैहान, बालूराम सैन, बाबुलाल पंवार, विक्रम सोनी, राजेन्द्र तुनगरिया, राकेश साहू, सोमदेव साहू, सीपी शर्मा, राकेश साहू, बंटी दगदी, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter- Dilip Chauhan