U19 Asia Cup: पाकिस्तान से हार.. 2 दिन बाद पलटवार, टीम इंडिया ने 'रिकॉर्डतोड़' जीत से भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow12540707

U19 Asia Cup: पाकिस्तान से हार.. 2 दिन बाद पलटवार, टीम इंडिया ने 'रिकॉर्डतोड़' जीत से भरी हुंकार

Under 19 Asia Cup: 'पाकिस्तान से भारत की हार', ऐसी खबरें क्रिकेट जगत में न के बराबर सुनने को मिलती हैं. अंडर-19 एशिया कप में ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी आमने-सामने आए, लेकिन इस बार बाजी पाकिस्तान ने मारी. लेकिन टीम इंडिया ने भी डंके की चोट पर हार का बदला लेने के लिए हुंकार भर दी है. भारत की टूर्नामेंट में जापान के खिलाफ पहली जीत आई. 

 

Mark Boucher and Houghes

Under 19 Asia Cup: 'पाकिस्तान से भारत की हार', ऐसी खबरें क्रिकेट जगत में न के बराबर सुनने को मिलती हैं. अंडर-19 एशिया कप में ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी आमने-सामने आए, लेकिन इस बार बाजी पाकिस्तान ने मारी. लेकिन टीम इंडिया ने भी डंके की चोट पर हार का बदला लेने के लिए हुंकार भर दी है. भारत की टूर्नामेंट में जापान के खिलाफ पहली जीत आई. मुकाबले को भारत ने 211 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया. जापान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कप्तान अमान खान ने मैच विनिंग सेंचुरी ठोक बिगुल बजा दिया है. 

जापान ने जीता टॉस 

मैच में जापान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. कुछ देर बाद मानों इस फैसले से कप्तान ने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली हो. सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे ने अर्धशतक ठोक टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन विकेट मिलते ही जापान में खुशी की लहर उठी. लेकिन यह कब शांति में बदल गई पता ही नहीं चला. बैटिंग करने उतरे मोहम्मद अमान ने ऐसा खूटा गाड़ा कि जापान के गेंदबजों की धज्जियां ही उड़ा डालीं.

भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़

कप्तान की 122 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 339 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया. यह अंडर-19 एशिया कप में सबसे बड़ा टोटल था. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूएई के नाम था जिसने जापान के खिलाफ स्कोरबोर्ड पर 325 रन टांग दिए थे. केपी कार्तिकेय ने भी शानदार फिफ्टी ठोक टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया. 

ये भी पढ़ें.. किसी की टूटी नाक.. कभी फिरकी ने फोड़ी आंख, घातक इंजरी से खत्म हुआ इन 5 दिग्गजों का करियर

128 पर रुकी जापान की टीम

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 43 रन की हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरफ से पहली जीत जापान के खिलाफ आई. देखना दिलचस्प होगा किया क्या भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखने में कामयाब होती है या नहीं. जापान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान अमान पर खूब चर्चा हुई.

Trending news