ब्यावर: पैकेजिंग मैटेरियल के खिलाफ कार्यवाहीं नहीं करने की मांग, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
उपखंड अधिकारी राहुल जैन को एक ज्ञापन देकर स्टॉक खत्म होने तक इस प्रकार के आईटमों पर कार्रवाहीं नहीं करने की मांग की है.
Ajmer: अजमेर के ब्यावर में व्यापार संघ ब्यावर ने केन्द्र सरकार की ओर से पूर्व में प्रतिबंध से बाहर रखे गए पेपर कप, पैकेजिंग मैटेरियल व पैकिंग थैलियों के खिलाफ नगर परिषद की ओर से की जा रही कार्रवाही रोकने की मांग की है. इस बाबत संघ पदाधिकारियों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी राहुल जैन को एक ज्ञापन देकर स्टॉक खत्म होने तक इस प्रकार के आईटमों पर कार्रवाहीं नहीं करने की मांग की है. एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में संघ पदाधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से पूर्व में जारी की गई अधिसूचना में पेपर कप, पैकेजिंग मैटेरियल व पैकिंग थैलियों पर प्रतिबंध नहीं होने के कारण, व्यापारियों ने इन आईटमों का स्टॉक कर लिया.
13 जुलाई को जारी अधिसूचना में इन आईटमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके कारण व्यापारियों के सामने संकट खडा हो गया. व्यापारियों तथा संघ पदाधिकारियों उपखंड अधिकारी से स्टॉक को क्लीयर करने के लिए व्यापारियों को समय दिया जावें, ताकि स्टॉक क्लीयर किया जा सकें. इस बाबत नगर परिषद कर्मचारियों को निर्देशित करें ताकि व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके.
ज्ञापन देने में एसोसिएशन अध्यक्ष लेखराज, संजय घीया, कपिल भारती, राजेन्द्र बंसल, कमल कुमठ, कपिल भारती, अंकित जैन, रोहित अखावत, कपूर गादिया, विजेनेद्र, कमलेश, बंटी जैन, राधेश्याम, कारा, आनंद, सुनील, संजय तथा अजय इत्यादि शामिल थे.
Reporter - Dilip Chouhan
यह भी पढ़ें- श्रावण माह का प्रथम सोमवार आज, ॐ नमः शिवाय की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.