Masuda News, Ajmer  : राजस्थान के अजमेर के मसूदा में एक बार फिर जी राजस्थान न्यूज़ की खबर का असर हुआ, जहां जेटीओ और  मेट के विवाद के मामले में जिला परिषद अजमेर की टीम रामगढ़ पंहुची और मौके पर मेट के बयान लिए और कार्यस्थल का जायजा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मसूदा पंचायत समिति मैं कार्यरत जेटीओ अनुज नाहार के खिलाफ अब दूसरे मेट ने भी जेटीओ अनुज नाहर पर अवैध वसूली का लगाया. आरोप मेट ने बताया कि रामगढ़ में चल रहे नरेगा कार्य की एमबी भरने की एवज में जेटीओ की तरफ से पखवाड़ा वार पूरा भुगतान देने की एवज में पैसे देने की मांग को लेकर मनरेगा कार्य पर जेटीओ और मेट समेत लेबर के कम भुगतान को लेकर शिकायत की स्थानीय पुलिस को भी जेटीओ के खिलाफ शिकायत दी और उचित कार्यवाही की मांग की.


खबर का हुआ असर
ज़ी मीडिया हमेशा सरकार और आमजन के बीच सेतु का काम करता है और जनसरोकार के मुद्दे को प्रमुखता से सरकार के सामने रखता ही और एक बार फिर मसूदा में एक बार फिर जी राजस्थान न्यूज़ की खबर का असर हुआ जहां जेटीओ ओर मेट के विवाद के मामले में जिला परिषद अजमेर की टीम रामगढ़ पंहुची ओर मौके पर मेट के बयान लिए और कार्यस्थल का जायजा लिया. 


बस 10 दिन का इंतजार फिर पश्चिमी राजस्थान के किसानों के मोबाइल पर जा आएगी पानी की जानकारी