Ajmer: अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था ब्यावर के तत्वावधान में 8 नवंबर को आयोजित होने वाले आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. बैठक के दौरान महासभा संस्था के अध्यक्ष हजारी लाल भाटी और विवाह समिति के अध्यक्ष रामलाल मेहरा के सानिध्य में कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान विवाह समिति के सचिव गुरुशरण गोयल ने बताया कि आठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों में टेंट, फोटोग्राफी, हलवाई, भोजनशाला तथा विभिन्न क्रय सामग्री हेतु टेंडर तथा विवाह सम्मेलन समारोह के सफल संचालन के लिए सभी समितियों का गठन 25 सितंबर को आम समाज सभा बैठक में किया जाएगा. गोयल ने बताया कि बैठक में सभी आम समाज बंधु महासभा संस्था कार्यकारिणी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहेंगे. बैठक के दौरान सप्तम सामूहिक विवाह सम्मेलन में पांच हजार से अधिक सहयोग देने वाले भामाशाह का शिलालेख आमसभा बैठक से पहले राशि जमा करवाने वाले सभी का ही नाम पट्टिका लगवाई जाएगी.


रविवार को आयोजित बैठक में संरक्षक अर्जुन राम दुखाडिया, कुंपाराम जोधावत, भंवरलाल पलासिया, सूरजमल सुवाल, गुरुशरण गोयल, लक्की मकवाना, जीवन राम मेहरा, बाबू लाल बागरानी, विष्णु दत्त गोयल, रतन सिंह हेजु, गोपाल लाल चुन्नीलाल, गोपी लाल, कन्हैया लाल, सोहनलाल, बाबूलाल सहित समाज बंधु उपस्थित रहे.


Reporter- Dilip Chouhan


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी


यह भी पढ़ें- घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बोलेरो में बांध खींच ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना