चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, गैराज का सामान और दो एक्टिवा खाक
बैंक कॉलोनी में शुक्रवार एक गैराज में खडी इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्कूटी की आग से इलेक्ट्रिक स्कूटी और पास में खडे दो अन्य दो पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गया.
Beawar: शहर के अजमेर रोड स्थित बैंक कॉलोनी में शुक्रवार एक गैराज में खडी इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्कूटी की आग से इलेक्ट्रिक स्कूटी और पास में खडे दो अन्य दो पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गया. गैराज में लगी आग की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों और पड़ोसियों में अफरातफरी मच गई.
ये भी पढ़ें- बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण
आग लगने की जानकारी के बाद क्षेत्रवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. इसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस दौरान बडी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए.
जानकारी के अनुसार शहर के अजमेर रोड स्थित बैंक कॉलोनी निवासी गिरिराज काकाणी के मकान के पास ही स्थित गैराज में चार्जिग के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चपेट में गैराज में खड़े दो एक्टिवा स्कूटरों ने भी आग पकड़ ली, जिसके कारण तीनों वाहन जलकर खाक हो गए. गैराज में आग लगने की जानकारी मिलते ही घर में रहने वाली सभी सदस्य बाहर आ गए और पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना दमकल विबाग को दी.
Reporter- Dilip Chouhan
अजमेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें