आखिर क्यों खास है X को टक्कर देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky, तेजी से हो रहा पॉपुलर
Advertisement
trendingNow12521369

आखिर क्यों खास है X को टक्कर देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky, तेजी से हो रहा पॉपुलर

Social Media Platform Bluesky: हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों और माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हुए बॉक्सिंग मैच के दौरान ब्लूस्काई पर यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ गई है. आइए आपको ब्लूस्काई के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते हैं. 

आखिर क्यों खास है X को टक्कर देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky, तेजी से हो रहा पॉपुलर

Bluesky: जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा और उसका नाम बदलकर X किया है तब से कई नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सामने आए हैं, जिनमें मास्टोडन, थ्रेड्स और Blueskyका नाम शामिल है. हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों और माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हुए बॉक्सिंग मैच के दौरान ब्लूस्काई पर यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ गई है. आइए आपको ब्लूस्काई के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते हैं. 

Bluesky के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

Bluesky की स्थापना  - ब्लूस्काई की स्थापना ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने की थी. उन्होंने 2019 में इस प्लेटफॉर्म की घोषणा की और 2023 में इसे आम जनता के लिए खोल दिया. 
डिसेंट्रलाइजेशन  - ब्लूस्काई एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है, जिसका मतलब है कि कोई एक कंपनी इसे कंट्रोल नहीं करती है. इससे यूजर्स को ज्यादा स्वतंत्रता मिलती है. कुछ इसी तरह की सुविधा मास्टोडन में भी मिलती है.

यह भी पढ़ें - फोन बदल रहे हैं तो ऐसे लें WhatsApp पर डेटा का बैकअप, एक क्लिक में सामने आ जाएगी पूरी चैट

ट्विटर जैसा इंटरफेस - ब्लूस्काई का इंटरफेस ट्विटर जैसा ही है, जिसमें पोस्ट, रिप्लाई, रीपोस्ट (रिट्वीट की तरह) और लाइक्स जैसे फीचर्स हैं.
कम्युनिटीज पर फोकस - ब्लूस्काई कम्युनिटीज पर जोर देता है और यूजर्स को अपनी फीड को कस्टमाइज करने की ज्यादा आजादी देता है.
कोई विज्ञापन नहीं - ब्लूस्काई में अब किसी तरह के विज्ञापन नहीं आते है और यूजर्स को कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. जैसे कि यूजर्स को एक्स में सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. 
नए फीचर्स - ब्लूस्काई में वीडियो पोस्टिंग, पिन किए गए पोस्ट और कस्टम फॉन्ट जैसे नए फीचर्स हैं. 

यह भी पढ़ें - क्या Google को बेचना पड़ेगा अपना सबसे पॉपुलर Chrome ब्राउजर? DOJ कोर्ट से कर सकता है मांग

15 मिलियन यूजर्स - ब्लूस्काई का यूजर बेस अच्छा-खासा है. हाल ही में ब्लूस्काई के 15 मिलियन यूजर्स हो गए हैं. 
बॉक्सिंग मैच - माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान जब नेटफ्लिक्स के लाइव स्ट्रीमिंग में दिक्कतें आईं थी तो कई लोगों ने ब्लूस्काई पर जाकर मजाक वाले मीम्स शेयर किए जिससे प्लेटफॉर्म पर चर्चा बढ़ गई. 

Trending news