पहले पति को छोड़कर भागी और अब वापसी पर पति रखने को तैयार नहीं, मामला एसपी तक पहुंचा
पत्नी नेराजी अपनी दो बेटियों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई थी लेकिन बाद में पुलिस जांच के बाद पत्नी की करतूत से पति ने वापस लेने से इनकार कर दिया.
Tonk: आमतौर पर महिलाएं अपने पति और ससुराल वालों की शिकायतों के संबंध में न्याय की उम्मीद में जिला अधिकारियों के पास जाती हैं लेकिन टोंक में आज एक अनोखा मामला देखने को मिला जहां एक पति अपनी पत्नी से परेशान होकर एसपी के पास पहुंचा और कहा कि वह पत्नी को नहीं रखना चाहता क्योंकि सामाजिक स्तर पर उसका विवाह विच्छेद हो चुका है क्योंकि जो महिला अपने छोटे बच्चों को छोड़कर दूसरे के साथ भाग गई हो उसके साथ जीवन बिताना नामुमकिन है. इसके अलावा उसकी पत्नी के चाल-चलन को लेकर पूरा गांव जान गया है.
यह भी पढ़ें- Tonk: अधिकारी प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा में करें बोले- डीएम गोपाल
जिला मुख्यालय पर एसपी ऑफिस कार्यालय में पहुंचे यह लोग टोंक जिले के देवली थानांतर्गत गांवडी के रहने रहे हैं इन्ही में शामिल राजेश कुमार माली बच्चों और परिवार सहित एसपी से न्याय की आज लेकर एसपी मनीष त्रिपाठी को ज्ञापन दिया है जिसमें अपनी पत्नी रही नेराजी पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. दरअसल राजेश ने कहना है कि 2014 में टोडाराय सिंह के बासेड़ा की रहने वाली नेराजी से उसके विवाह होने पर उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए एसपी से मिलकर सहायता मांगनी पड़ेगी.
उसने आरोप लगाया कि एक साल पहले उसकी पत्नी नेराजी उसकी दो बच्चीयों को छोड़कर पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई थी लेकिन बाद में पुलिस अनुसंधान के बाद पत्नि के दस्तयाब होने पर पत्नि के पीहर पक्ष की मौजूदगी में नेराजी को वापस लेने से मना कर दिया था. पति राजेश ने बताया कि दोनों के बीच विवाद के बाद सामाजिक पंचायत के फैसले के से उसकी पत्नि नेराजी का विवाह भीलवाड़ा के जहाजपुर निवासी महावीर सैनी से नाता-प्रथा के तहत हो गया था.
इसके कुछ माह बाद मई में उसकी पत्नि ने उसके और परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए देवली थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस संबंध में महिला के पति और भाई के खिलाफ न्यायालय देवली में चालान भी पेश कर दिया और मामला अभी न्यायालय मे विचाराधीन है. वहीं महिला (नेराजी) अन्यत्र निवास करती रही लेकिन गुरुवार रात देवरी थाना के पुलिसकर्मी गांव आए और नेराजी को उनके घर छोड़कर चले गए. पति ने बताया कि उसकी पत्नि एक साल पहले आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है और दोबारा उसके घर पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया जाए और उसके परिवार पर आरोप लगाए जाएंगे इसलिए उन्होने एसपी को दिए ज्ञापन में इस मामले के संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर कार्रवाही की मांग की है.
गांवडी निवासी राजेश माली ने बताया कि उसकी पत्नि नेराजी 6 जनवरी 2021 को रात अचानक लापता हो गई थी जिसकी गुशशुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाने में की थी. उन्होने बताया कि उसकी पत्नि का उसके पड़ोसी मुकेश गुर्जर के साथ प्रेम प्रसंग होने के चलते उनके बीच झगड़े होते रहते थे और मना करने पर वह पड़ोसी युवक के साथ भाग गई. जिसकी जानकारी उसके दस्तयाब होने के बाद पता चली. उन्होने बताया कि वर्तमान में वह नानेर के पूर्व सरपंच के साथ रह रही थी लेकिन गुरुवार थाने से उसे और परिजनों को थाने में बुलाया और उसकी पत्नि के साथ व्यक्ति के साथ आया था जो खुद को पूर्व सरपंच होने का दावा कर रहा था और उस पर नेराजी को अपने पास रखने का दबाव था और मना करने पर उसे और भाई को थाने में बैठा दिया.
राजेश के परिजनों के अनुसार गुरुवार की रात अचानक नेराजी नानेर निवासी व्यक्ति के साथ घर पहुंच गई और घर में मौजूद उसकी दादी और मां से झगड़ा कर जबरन ताला तोड़कर कमरे में रखा सामान साथ आए लोगों की गाडी में रख दिया लेकिन मोहल्लेवालों के एकत्रित होने पर वह लोग नेराजी को वही छोड़कर चले गए. राजेश ने बताया कि इस मामलें में जानकारी देने के लिए उन्होने उसी समय डीएसपी देवली को प्रार्थना पत्र लिखा था. जिसके बाद उसे और उसके भाई को थाने से छोड़ा गया. इसके बाद वह घर पहुंचे और शुक्रवार को अपने दोनों बच्चियों और परिजनों को साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए. परिजनों का कहना है कि जब एक साल तक नेराजी बाहर रही और उसका समाजिक स्तर पर विवाह विच्छेद भी हो गया फिर किस हक से वह घर और बच्चों पर हक जता रही हैं ? वह अब उसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि पिछले साल 6 जनवरी को उसकी पत्नी पांच और दो साल की बच्ची को छोड़कर फरार हो गई थी. बाद में युवक के साथ पलायन होने की जानकारी मिलने पर उसके पति और ससुराल वालों ने उसे साथ रखने से मना करते हुए सामाजिक पंचायत में विवाह विच्छेद कर दिया जिसके बाद दोनों ओर स्टांप पर सहमति जताई गई थी. राजेश ने आरोप लगाया कि महिला फिर से उसके परिवार में आने के लिए इस तरह हथकंडे अपना रही हैं. इसलिए मामलें की निष्पक्ष जांच करवाकर न्याय दिलवाया जाए. वहीं इस पूरे मामले में देवली थानाधिकारी के कहना है कि पुलिस की ओर से पहला प्रयास दोनों के बीच राजनामा करवाने का होता है और स्वेच्छा से रहना चाहे तो रहे इस मामलें में तलाक और मेंटेनेंस के कानूनी कदम भी उठाए गए हैं.
Reporter: Purshottam Joshi