जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कार्यालय समेत अन्य विषयों पर बैठक आयोजित हुई.
Trending Photos
Tonk: जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त, राजभवन और मानवाधिकार आयोग के प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित है. इस दौरान राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा भी की गई.
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा में करें. साथ ही प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो. उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त, राजभवन, मानवाधिकार एवं अन्य आयोग से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले की प्रगति कम होने पर बीडीओं को इसमें सुधार करने के लिए निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें- Kishangarh: ट्रेलर से टकराया ट्रक, मशक्कत के बाद ड्राइवर और खलासी को केबिन से निकाला गया बाहर
बैठक में सीईओ देशल दान ने मनरेगा योजना में लेबर की संख्या बढ़ाने और वेज रेट अधिकाधिक करने पर जोर दिया. जिले की औसत वेज रेट से ब्लॉक टोडाराय सिंह की वेज रेट कम होने पर विकास अधिकारी टोडाराय सिंह को जेटीए, ग्राम विकास अधिकारी और मेट को एक्टिव करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायत के ओडीएफ प्लस के लक्ष्य पूरे करें.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को बकाया व चालू वसूली 28 फरवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए. एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, रोडा एक्ट के अन्तर्गत विचाराधीन मामलों के निस्तारण करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, नामांतरण खोलने के कार्य सतत रूप से करें.
Report- Purshottam Joshi