Naseerabad : राजस्थान के अजमेर में बुधवार को बांध की 200 मीटर यानी साढ़े 6 सौ फीट लंबाई की चादर चलने लग गई. जहां दिनभर चादर का नजारा देखने के लिए लोग आते रहे. जिसकी बदौलत प्रशासन ने चादर के आसपास कंटीली झाड़ियां डलवा दी. ताकि बेवजह लोग चादर पर ना जाये, लेकिन लोग दिनभर लापरवाही पूर्वक जान जोखिम में डालकर चादर पर जाते रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारां में कालीसिंध नदी के उफान से एनएच 27 की सेफ्टीवॉल टूटी, 700 लोग रेस्क्यू, भगवान की आरती भी मंदिर के बाहर


बांध के भरने के साथ ही चादर चलने पर गोविंदगढ़ समेत नागौर जिले के लाडपुरा, टेहला, गुड्डा, नर्सिंग बासनी, थांवला, भैरुंदा,हरसौर समेत तीन दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड़ गई. जानकारी के मुताबिक अजमेर के आनासागर स्केप चैनल से बहकर खानपुरा, दौराई, तबीजी, डूमाड़ा, नदी प्रथम-द्वितीय, मजीतिया, भांवता, नुरियावास, बुधवाड़ा, रामपुरा-डाबला, हनुवंतपुरा पीसांगन और सेठन सरहद होते हुए, करीब 45 किलोमीटर का सफर तय कर ये पानी सागरमती नदी के जरिए, उपखंड मुख्यालय से सटे उपखंड क्षेत्र के एक मात्र गोविंदगढ़ बांध में पहुंच रहा है.


अब बांध के 4.70 मीटर की पूर्ण क्षमता के साथ भरने पर बांध की चादर चलने लग गई है. गोविंदगढ़ सरपंच जगपालसिंह शक्तावत और बांध के पर्यवेक्षक रामलाल गुर्जर के मुताबिक वर्ष 2019 में भी ये पानी 44 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद सागरमती नदी से होता हुआ गोविंदगढ़ बांध में पहुंचा था. जिसके चलते गोविंदगढ़ बांध 22 साल बाद लबालब हुआ था.  
Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध


सरपंच शक्तावत के मुताबिक गोविंदगढ़ और अमृतपुरा के अलावा सीमावर्ती नागौर के लाडपुरा, गुड्डा, टेडला, नर्सिंग, बासनी, आलनियावास, कालनी, कोढ़, भैरंदा, सुरपुरा, शेखपुरा, जसवंतपुरा, पुंदलौता, बिखरनिया, सूदवाड़, भकरी, हरसौर समेत3 दर्जन गांव और ढाणियों के तहत आने वाले कुओं और नलकूपों के एक बार फिर से रिचार्ज और भूमिगत जल में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. 


साथ ही अब ये पानी गोविंदगढ़ के पश्चिमी उत्तर सरहद में सागरमती और सरस्वती के संगम स्थल जहां से लूणी नदी का उद्गम होता है. वहां से लूणी नदी से होता हुआ, नागौर जिले के आलनियावास,रियांबड़ी होते हुए आगे का सफर तय करेगा.


अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


धौलपुर में चंबल उफान पर, प्रशासन का अलर्ट, पुलिस ने कहा सेल्फी के लिए जान से ना करें खिलवाड़