Kekari: अजमेर के केकड़ी  में बेखौप अपराधियों ने खाकी पर हमला कर दिया. हमले में थाना प्रभारी आशुतोष पांडे समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उनका उपचार जारी है. पुलिस पर हमला होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सावर थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मुकदमे में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए बाजटा रामथला गांव गए थे. उसी दौरान पुलिस को देख कर अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले में थाना प्रभारी आशुतोष पांडे अन्य पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हुए है. थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में सावर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में पानी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के बीच घमासान, सीएम गहलोत ट्वीट के जरिए मैदान में उतरे


बताया जा रहा है कि सभी हमलावर टोंक जिले के रामथला गांव के रहने वाले हैं और बजरी का अवैध गोरख धंधा करते हैं . अजमेर और टोंक जिले का बॉर्डर आपस में जुड़ा है जिसके चलते बजरी माफिया दोनों जिलों में बजरी का अवैध खनन करते हैं. टोंक जिले की पुलिस आने पर अजमेर जिले में भाग जाते हैं और अजमेर जिले की पुलिस आने पर टोंक जिले की सरहद की तरफ भाग जाते हैं. जिसके चलते पुलिस प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाती है .


ये भी पढ़ें: Horoscope 9 april 2022 : अष्टमी पर मां दुर्गा, मकर और मीन पर बरसा रही कृपा, जानें अपनी राशि का हाल


इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बजरी का अवैध कारोबार होता है और जयपुर, दिल्ली, सीकर, अजमेर, गुड़गांव, कोटा, झालावाड़ समेत कई क्षेत्र में बनास की बजरी सप्लाई होती है. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा , पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे हैं और घटनास्थल का मौका मुआयना कर रहे है. वही सावर केकड़ी शहर देवली केकड़ी सदर और अन्य थानों का जाब्ता भी मौके पर तैनात है. ऐसा नहीं है कि पुलिस पर पहली बार ही हमला हुआ हो बजरी माफियाओं ने कई बार हमला किया है. लेकिन पुलिस के प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाने के चलते अवैध खनन नहीं रूक कर रहा है.