Sub Inspector Recruitment 2021: RPSC की ओर से आयोजित सब- इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की प्रक्रिया को लगभग 1.5 वर्ष से अधिक हो गया है.  RPSC द्वारा फरवरी 2021 में जारी विज्ञप्ति के बाद 13 से 15 सितंबर 2021 तक लिखित परीक्षा आयोजित करवाने के बाद 12 से 18 फरवरी 2022 तक विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करवाई गई, जिसमें 11 अप्रैल 2022 को जारी परिणाम में लगभग 3300 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया गया. ईरा बोस प्रदेशाध्यक्ष युवा हल्ला बोल के नेतृत्व में बुधवार को धरना किया गया. आरपीएससी का मुख्य द्वार बंद करवा कर नारेबाजी की गई. उसके बाद डेलीगेशन की मुलाकात की गई. RPSC के सचिव से हुई वार्ता में उन्होंने बोला की फूल कमीशन की मीटिंग में आपकी बात मजबूती से रखी जाएगी. लेकिन ईरा बोस ने कहा की हम वार्ता से संतुष्ट नहीं हैं, जल्दी ही जयपुर में बड़े स्तर पर का प्रदर्शन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के परीक्षार्थियों ने बताया कि आरपीएससी द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का फरवरी 2021 में नोटिफिकेशन जारी हुआ था. 13 से 15 सितंबर 2021 को लिखित परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की फरवरी 2022 में शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाई गई थी.  इसके तत्पश्चात 11 अप्रैल को लगभग 33 से अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया गया. इसके बाद फिजिकल करवाएं. लेकिन 6 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक आरपीएससी द्वारा इंटरव्यू संबंधित कोई तिथि घोषित नहीं की गई है. जिससे सभी 3300 अभ्यार्थी मानसिक रूप से असमंजस की स्थिति में है.


ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल का इंतजार खत्म, एलडीसी भर्ती 2013 को लेकर बड़ी खुशखबरी


जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें