Kishangarh: रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नोसल में दलित युवक ओमप्रकाश रेगर के द्वारा 1 नवम्बर को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. मृतक के परिजन, ग्रामीण और भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद रावण रूपनगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार दूसरे दिन भी धरने पर बैठे हैं. परिजन और भीम आर्मी के लोग अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हैं मुख्य मांगें


  • मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा

  • सरकारी नौकरी

  • सुसाइट नोट में लिखे पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करना

  • आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना


सीबीआई जांच और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में होने की मांग कर रहे है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा देर रात पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने तक परिजनों और भीम आर्मी सेना ने शव उठाने के लिए मना कर दिया है. रूपनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. मृतक के शव के लिए ड्रीप फ्रिज लगाया गया है. साथ ही धरना प्रदर्शन के लिए टेंट के इंतजाम भी किए गए. प्रशासन ने शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के पास चार थानों की पुलिस सहित भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है.


मंत्री रामलाल जाट के करीबी का ऑडियो वायरल, बोले- बजरी ले जाने से रोके तो गाड़ी चढ़ा दो


ACB ने परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार