Kekri: पिछले कई दिनों से राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बने हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपसा को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather: फिर सक्रिय होने जा रहा है पश्चिमी विक्षोभ, महीने के अंत में होगी बारिश


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सराना थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव के जंगलों में दबिश देकर आरोपी को धरदबोचा. हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस के लिए कई दिनों से सिरदर्द बना हुआ था, जिसके चलते पुलिस रात दिन उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी और अलग-अलग टीमें गठित कर अजमेर टोक भीलवाड़ा एवं सवाईमाधोपुर जिले में भेज रखी थी. भूपेन्द्र सिंह ने गत दिनों सुरजपुरा चौराहे पर फायरिंग कर एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया था, तब से क्षेत्र में लोगों में जनाक्रोश गहरा था.


घटनाक्रम के अनुसार केकड़ी निवासी सोनू डसाणिया अपने दोस्तों के साथ सुरजपुरा निवासी लतीफ मोहम्मद के पुत्र की शादी में हिस्सा लेने सुरजपुरा गांव गया था. जहां शेरगढ़ निवासी हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह से कहासुनी हो गई और आवेश में आकर भूपेंद्र सिंह ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली सोनू की गर्दन में लगी, जिसके चलते खून का फव्वारा फूट पड़ा. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद सभी लोग भाग छूटे. इस दौरान सोनू के साथ आए तीन दोस्तों ने मोटरसाइकिल पर सोनू को राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना के बाद लोगों में जनाक्रोश भड़क उठा और मोर्चरी के बाहर जाट समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और प्रशासन के सामने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग रखी. इस दौरान उपखंड अधिकारी विकास पंचोली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने आक्रोशित लोगों से वार्ता की लेकिन आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी पर अड़ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अजमेर कोटा स्टेट हाईवे जाम कर दिया. उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को 5 दिन में हत्यारे को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर माहौल शांत हुआ और लोगों ने हाईवे खोला.


जाट समाज के लोगों ने बुधवार को प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गुरुवार को उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन दिया जाएगा और शुक्रवार तक गिरफ्तारी नहीं होने पर केकड़ी बंद करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जाट समाज की चेतावनी को प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए तय समय से पहले ही आरोपी को धरदबोचा.


ऐसे हुई गिरफ्तारी
हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपसा को पकड़ने के लिए सराना थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राजावत ने विशेष प्रयास किए, उसी का नतीजा है कि आरोपी आज सलाखों के पीछे है. हत्या करके फरार होने के बाद आरोपी सवाईमाधोपुर जिले एवं मध्यप्रदेश में फरारी काट रहा था और गुरुवार अलसुबह अपने परिजनों से मिलने घर जा रहा था. इसी दौरान सराना पुलिस ने दबोच लिया. कारवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राजावत हेड कांस्टेबल कजोड़मल एवं कांस्टेबल करतार आदि शामिल थे.


पुलिस ने निभाया वादा
सोनू डसाणिया की हत्या के बाद जनाक्रोश भड़क गया था और जाट समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की जाट समाज के लोगों ने अजमेर कोटा स्टेट हाईवे जाम कर दिया इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने जाट समुदाय के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि 5 दिन में हत्या का आरोपी सलाखों के पीछे होगा इस पर जाट समाज के लोगों का कहना था कि अगर 5 दिन में पुलिस ने अपराधी को नहीं पकड़ा तो जाट समाज के लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन और केकड़ी बंद करेंगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एव पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि राजस्थान पुलिस ने तय सीमा से पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके चलते बड़ा आंदोलन होने से बच गया


आरोपी की गिरफ्तारी से टल गया बड़ा आंदोलन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा , डिप्टी खीव सिंह , सरवाड थाना प्रभारी गुमान सिंह एवं सराना थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राजावत की अथक मेहनत का ही नतीजा है कि बड़ा आंदोलन होते होते टला गया।अगर आज आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती तो जाट समाज द्वारा केकड़ी सहित समूचे क्षेत्र में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाता लेकिन पुलिस ने एनवक पर आरोपी को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय कार्य किया है.


सिंह ने स्वीकार की चुनौती
सुरजपुरा में फायरिंग की घटना होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह ने हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपसा को गिरफ्तार करने की चुनौती स्वीकार की ओर दिन रात कड़ी मेहनत की जिसके चलते अपराधी को पल पल अपनी लोकेशन बदलनी पड़ी और आखिरकार कानून के हाथ अपराधी के गिरेबान तक पहुंच गए । पुलिस उपाधीक्षक खीव सिंह ने हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपसा को गिरफ्तार करने के लिए चार जिलों में पुलिस का जाल बिछा दिया और अन्त में आरोपी पुलिस के झाल में फस गया और अलसुबह अपने घर शेरगढ़ जाते समय पुलिस ने दबोच लिया.