Rajasthan Weather Update, 26 May 2022: बीते 24 घंटों में रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं बीते दिन के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज होने से सूर्य की तपीश ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में बीते दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म होने के साथ ही फिर से गर्मी और उमस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी के साथ ही लू के थपेड़ों ने फिर से लोगों को सताना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें-बेटी की शादी से 20 दिन पहले से रो रहा अग्रवाल परिवार, एक वारदात ने तोड़ दिए सारे सपने
बीते 24 घंटों में रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं बीते दिन के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज होने से सूर्य की तपीश ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है.
तापमान बढ़ने के साथ फिर से सतानी लगी गर्मी और उमस
बीती रात करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
32.4 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात की गई दर्ज
बीती रात 3 जिलों में रात का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार
करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 29 डिग्री पार दर्ज
जयपुर में भी बीती रात 27.2 डिग्री पर पहुंचा रात का तापमान
रात के साथ ही दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी दर्ज
बीते 24 घंटों में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा दिन का तापमान
बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि के साथ चले तेज अंधड़ के चलते तापमान में भारी गिरावट ने लोगों को गर्मी से राहत दी थी, लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. बीती रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं 32.4 डिग्री के साथ फलोदी में बीती रात सबसे गर्म रात दर्ज की गई. साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 29 डिग्री के पार दर्ज किया गया. बीती रात राजधानी जयपुर में भी रात का तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया.
बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
करीब 2 से 4 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी की गई दर्ज
अजमेर 26.5 डिग्री, भीलवाड़ा 24.7 डिग्री, वनस्थली 25.2 डिग्री
अलवर 24.8 डिग्री, जयपुर 27.2 डिग्री, पिलानी 24.5 डिग्री
सीकर 24 डिग्री, कोटा 30.3 डिग्री, बूंदी 26.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 28 डिग्री, डबोक 27.2 डिग्री, बाड़मेर 28.4 डिग्री
जैसलमेर 26.8 डिग्री, जोधपुर 31.4 डिग्री, फलोदी 32.4 डिग्री
बीकानेर 29 डिग्री, चूरू 24.8 डिग्री, श्रीगंगानगर 26.4 डिग्री
धौलपुर 25.7 डिग्री, नागौर 29.5 डिग्री, डूंगरपुर 27.9 डिग्री
जालोर 29.9 डिग्री, सिरोही 29.6 डिग्री, करौली 25.3 डिग्री
अंता बारां में बीती रात 27 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार हालांकि अधिकतर स्थानों का तापमान औसत से नीचे दर्ज किया जा रहा है. साथ ही अगले तीन-चार दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने के साथ ही गर्मी लोगों को सताएगी. साथ ही आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, एक कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28-29 मई दोपहर बाद राज्य के उत्तरी भागों में छुटपुट स्थानों पर मध्यम दर्जे की थंडरस्टॉर्म गतिविधियां दर्ज हो सकती है.
अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यत बना रहेगा. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर जिलों में 27-28 मई को कहीं-कहीं हीटवेव की परिस्थिति बनने की सम्भावना है. शेष ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की सम्भावना है. 27-28 मई को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी हवाएं, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की चलने की प्रबल संभावना है.