लघु उद्योग भारती का नसीराबाद में हुआ इकाई शुभारम्भ, यह उद्यमी रहे उपस्थित
अजमेर जिले के नसीराबाद में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के महामंत्री घनश्याम ओझा ने बताया कि लघु उद्योग भारती की स्थापना 1994 में लघु उद्योग के हितार्थ की गई थी.
Nasirabad: राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के महामंत्री घनश्याम ओझा ने बताया कि लघु उद्योग भारती की स्थापना 1994 में लघु उद्योग के हितार्थ की गई थी. तब से अब तक भारत के 450 से अधिक ज़िलों में इसकी इकाइयां स्थापित हो चुकी है. 36 हजार से अधिक इसके सदस्य हैं. भारत सरकार के सभी आर्थिक विषयों से सम्बंधित समितियों में इसके सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - लोकसभा में गूंजा भारतमाला परियोजना में निर्माण हो रही सड़कों की खराब गुणवत्ता का मामला
कार्यक्रम में अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश ने बताया कि उद्यमशीलता भारत के निवासियों में स्वभाविक गुण है, जो कि गुलामी के 12 सौ वर्षों में लगातार दबाया गया, जहां अंग्रेजों के शासन से पूर्व विश्व व्यापार में भारत का हिस्सा 28 से 39 प्रतिशत था. वहीं अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के चलते यह एक प्रतिशत से भी कम रह गया था. भारत को अब लघु उद्यमों के सहारे पुनः सोने की चिड़िया के गौरव को प्राप्त कराना है.
भारत में लघु उद्योगों के जाल को पुनर्जीवित करना होगा. गुणवत्ता के सुधार और निर्यात प्रोत्साहन की सरकारी नीतियों को लघु उद्योगों के हित में तैयार किए जाने की आवश्यकता है. भारत में ऐतिहासिक रूप से बनाए जाने वाले उत्तम गुणवत्ता के सामान की संस्कृति को हमें वापस लाना होगा, मिलजुल कर काम करने से निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति होगी.
नसीराबाद इकाई के संरक्षक गोविन्द जिन्दल, अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुशील जैन, महामंत्री अंकित अग्रवाल, सहमंत्री राजेश महानन्दानी, अक्षत जिन्दल और कोषाध्यक्ष का सुमित माहेश्वरी को दायित्व दिया गया. कार्यक्रम में नितिन सिंहल का विशेष सहयोग रहा. इस मौके पर विचार एक दूसरे से सांझा करके लघु उद्योगों और स्वदेशी के बारें में महत्वपूर्ण वार्ता करके मुहिम के रूप में कार्य को गति देने का निर्णय लिया गया है.
Reporter: Manveer Singh
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
नींद में होने का नाटक करती रही पत्नी, प्रेमी आया और पति पर हुआ चाकू से ताबड़तोड़ वार
टीचर ने किया डिमोटिवेट, तो स्टूडेंट ने ट्वीट कर दिया धमाकेदार जवाब, टीचर की बोलती बंद
शिव मंदिर के तालाब में अठखेलियां करते नजर आए नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल