जिस आनासागर झील में फेंके लाखों रुपए और मोबाइल, अब वहीं घूसखोर ASP दिव्या मित्तल को लेकर पहुंची ACB
ASP Divya Mittal : आनासागर झील में बैग फेंकने की सूचना पर एसडीआरएफ की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया.
ASP Divya Mittal : दो करोड़ की रिश्वत मामले में रिमांड पर चल रही एसओजी एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को जयपुर एसीबी द्वारा अजमेर लाया गया. जहां आनासागर झील में बैग फेंकने की सूचना पर एसडीआरएफ की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान लंबे समय तक किसी तरह की सामग्री नहीं मिलने पर आरोपी दिव्या मित्तल को अजमेर की सर्किट हाउस ले जाया गया. जहां उनकी खातिरदारी भी की गई.
बताया जा रहा है कि उन्हें सर्किट हाउस के 12 नंबर कमरे में रुकवाया गया जहां कुछ देर विश्राम के साथ ही सुलभ व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई और उन्हें चाय भी पिलाई गई और वापस उन्हें आनासागर रामप्रसाद घाट लाया गया है और उनसे इसी भी पूछताछ में जुटी है. वहीं 2 घंटे बीतने के बावजूद अब तक तलाशी अभियान जारी है. आधा दर्जन से अधिक एसडीआरएफ के जवानों ने ठंडे पानी में मोबाइल के साथ ही बैग की तलाशी की. जहां उनको अलग-अलग सामग्रियां मिल रही है जिन्हें वह उठाते हुए अपनी तलाशी की.
यह तलाशी अभियान सूर्यास्त से पहले तक चलाया जाएगा. इस मौके पर जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह के साथ ही जांच आयोग एसीबी उपाधीक्षक मांगीलाल के साथ ही अन्य अधिकारी और जवान भी तैनात रहे. जिनकी निगरानी में यह पूरा अभियान चलाया जा रहा है आपको बता दें कि दिव्या मित्तल को एसीबी ने दो करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया उसके बाद मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है इसी रिमांड के दौरान उनसे अलग-अलग पहलुओं पर पूछताछ भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर
विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों की सुनी समस्या, अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश