Beawar news: सम्राट पृथ्वीराज चौहान की आदमकद प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक
Beawar news: शहर के आशापुरा माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बडी संखया में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समिति की और से मनाए जा रहे जन्मोत्सव के तहत मंगलवार को सप्तशती यज्ञ व दुग्धाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Beawar news: शहर के आशापुरा माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बडी संखया में समिति पदाधिकारियों के साथ यजमान तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. इस दौरान उपस्थित सभी ने मंदिर परिसर में स्थापित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की आदमकद प्रतिमा का वैदिर मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी ने दुग्धाभिषेक करते हुए जय भवानी-जय पिथौरा, यश तुम्महारा अमर रहे तथा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जयकारे लगाए. दुग्धाभिषेक के पश्चात आशापुरा माता मंदिर में सप्तशती दुर्गा चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया.
यज्ञ के दौरान मुखय यजमान पूरणसिंह रावत, सुरजप्रतापसिंह, गोपालसिंह रावत, एडवोकेट लक्ष्मणसिंह पंवार, अभिषेकसिंह चौहान, पृथ्वीसिंह भोजपुरा तथा विक्रांतसिंह आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ वैदी में आहुतियां दी. इस दौरान पंडित दामादोर गौड, ललित दवे, यज्ञ आचार्य शिवम गौड, पंकज शर्मा, कुलवर्धन, लोकेश तथा हेमन्त आदि ने पाटण आश्रम बदनोर के संत रामकृष्णदासजी महाराज के सानिध्य में खीमसिंह गुडी केसरपुरा, विरेन्द्रसिंह भाटी, रणजीतसिंह गुडी, रामपाल तथा चंद्रशेखर सौलंकी आदि के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां दिलवाई.
यह भी पढ़ें- क्या अपनी गलतियों पर पर्दा डाल रहा नगर निगम ग्रेटर? पट्टे की एंट्री से कटघरे में ये अफसर
इस दौरान मंदिर परिसर का संपूर्ण वातावरण धर्ममय बन गया. मालूम हो कि रक्तदान शिविर के साथ शुरु हुए जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत 17 मई बुधवार को मगरा मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है. जन्मोत्सव कार्यक्रमों का समापन 28 मई को आशापुरा माता मंदिर में किया जाएगा. जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
REPORTER- DILIP CHOUHAN