Rajasthan Budget 2024 LIVE: सिविल लाइन विधानसभा को मिली बड़ी सौगात, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की एलिवेटेड रोड की घोषणा

संध्या यादव Wed, 10 Jul 2024-6:38 pm,

Rajasthan Budget 2024 LIVE: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. आज राजस्थान सरकार का पहला पूर्ण बजट आने जा रहा है. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. बजट में महिलाओं, अन्नदाताओं, हेल्थ सेक्टर समेत आमजन को बड़ी उम्मीदें है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan Budget 2024 LIVE Updates: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज राजस्थान की भजनलाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करने वाली है. प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनी है लिहाजा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी वित्तमंत्री (Diya Kumari) के रूप में विधानसभा में यह बजट पेश करेंगी. आगामी दिनों में राज्य में उपचुनाव होने हैं, इसलिए यह संभावना है कि बजट लोक लुभावना होगा. दीया कुमारी बजट में हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 


Rajasthan Budget 2024 Live Updates in Hindi


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: बजट घोषणा में सिविल लाइन विधानसभा को मिली बड़ी सौगात. सिविल लाइन विधानसभा में एलिवेटेड रोड की घोषणा. कलेक्ट्रेट सर्किल से राजमहल होटल तक एलिवेटेड रोड की घोषणा. ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा निजात. विधायक गोपाल शर्मा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार. बजट में फायर सेफ्टी नियमों में किया बदलाव करने को लेकर घोषणा. 15 मीटर तक के भवनों के निर्माण में फायर सेफ्टी नियमों को लेकर घोषणा. 50 रुपये मीटर की जगह 15 रुपए मीटर की घोषणा. 

  • सदन की कार्रवाई गुरुवार यानी कल तक के लिए स्थगित

    सदन में वित मंत्री दीया कुमारी ने किया बजट पेश

    हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा. और जय श्री राम के नारे के साथ अपनी पंक्तियों को दीया कुमारी ने दिया विराम

  • दीया कुमारी 

    कौटिल्य के अर्थशास्त्र का दीया कुमारी ने किया जिक्र

    पेट्रोल–डीजल के वैट को रेशनलाइज किया गया

    युवाओं के अप्रेंटिस दस्तावेज पर शिथिल

    माता–पिता द्वारा बच्चों को गिफ्ट डीड में टैक्स राहत

    इस गिफ्ट डीड का दायरा पोते–पोती तक बढ़ाया

    एक ही परिवार में भूमि सेटलमेंट की रजिस्ट्री पर शुल्क 6 से घटाकर 2 फीसदी करने का ऐलान

    आमजन को आसानी से होम लोन मिले

    सहूलियत के लिए लोन की सीमा 15 लाख से घटाकर 1 लाख का प्रस्ताव

    50 लाख तक के फ्लैट पर 6 की जगह 5 फीसदी रजिस्ट्री शुल्क

    रजिस्ट्री सुगमता के लिए मौका निरीक्षक के रूप में अधिकृत का दायरा बढ़ाया

    सरकार नई RIPS 2024 लाएगी

    निवेशकों को ज्यादा प्रोत्साहन देगी सरकार

    ऊर्जा के ज्यादा इस्तेमाल वाले उद्योगों के लिए विशेष प्रावधान

    15 अगस्त से RIPS का फायदा ऑनलाइन भी मिलेगा

    RIPS की पात्रता अवधि में 1 साल की बढ़ोतरी कर किया 2 साल

    CNG पर VAT 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐला

    शहीद को मिलने वाले घर-फ्लैट पर पंजीयन शुल्क पूरा माफ

    एविएशन फ्यूल पर VAT काम होगा

    स्टैम्प ड्यूटी होगी माफ

  • दीया कुमारी 

    प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना

    बुनियादी सुविधाओं पानी, बिजली और सड़क का विकास

    सुनियोजित विकास के साथ शहरी-ग्रामीण क्षेत्रीय विकास

    सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तीकरण

    बड़े उद्योगों के साथ एम.एस.एम.ई. का विकास

    विरासत भी विकास की सोच के साथ धरोहर संरक्षण

    सतत विकास के साथ हरित राजस्थान

    मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य

    सामाजिक सुरक्षा वंचितों व गरीब परिवारों के लिए गरिमामयी जीवन

    परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के साथ सुशा

  • दीया कुमारी 

    कमजोर लोगों के लिए मकान और बुनियादी सुविधाएं विकसित होंगे

    1300 करोड़ रुपए की लागत से मकान और बुनियादी सुविधाएं होंगी विकसित

    नगरीय निकाय क्षेत्र के पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट बनेंगे

    प्रथम चरण में नगर निगम,नगर परिषद क्षेत्र में टॉयलेट कॉम्पलेक्स बनेंगे

    ट्रैफिक सिस्टम को मैकेनाइज करने के लिए 150 करोड़ रुपए होंगे खर्च

    संशोधित-

    दुधारू पशुओं के साथ अन्य पशुओं के लिए पशु बीमा

    मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना की शुरुआत

    प्रतिवर्ष 5-5 लाख गाय, भैंस,5-5 लाख भेड़-बकरी, 1 ऊंट का बीमा किया जाएगा

    बीमा योजना पर 400 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी

    7 जिलों में राज्य स्तरीय पशु मेले आयोजित किए जा रहे

    ऊंट विकास व संरक्षण के लिए नया मिशन शुरू होगा

    नवजात ऊंट के पालन के लिए 10 से बढ़ाकर 20 हजार राशि की

  • दीया कुमारी 

    बजट के साथ विधायकों को आईपैड की सौगात

    विधायकों को इस बार मिलेंगे आईपैड

    बजट के ब्रीफकेस में दिए जाएंगे आईपैड

    इससे पहले सरकारें लैपटॉप और आई फोन भी दे चुकी विधायकों को

  • दीया कुमारी 

    23 हजार करोड़ की  ऋण की घोषणा,

    इस साल 23 हजार करोड़ का ऋण मिलेगा

    ब्याजमुक्त फसली ऋण बांटा जाएगा किसानों को

    5 लाख नए किसानों को जोड़ा जाएगा

    736 करोड ब्याज अनुदान दिए जाएंगे

    इससे 35 हजार किसान लाभान्वित होंगे,

    दीर्घकालीन 64 करोड़ का ऋण मिलेगा

    सहकारी संस्थाओं में भंडारणों में बढ़ोतरी,

    35 करोड़ का खर्च होंगे,

    प्याज भंडारण के लिए किसानों को सब्सिडी

  • दीया कुमारी 

    बजट में कृषि-पशुपालन से जुड़ी बड़ी बातें

    1000 महिला सैल्फ हैल्प ग्रुप को ड्रोन पर सहायता 

    नैनो यूरिया छिड़काव पर 2500 रुपए प्रति हैक्टेयर सब्सिडी

    सॉयल टेस्टिंग के लिए सभी जिलों में एग्री क्लीनिक शुरू होंगे

    इस पर 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे

    100 प्रगतिशील युवा किसानों को इजराइल भेजा जाएगा

    5 हजार युवाओं को देश में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा

    9 से बढ़ाकर 18 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए जाएंगे

  • दीया कुमारी 

    बजट में कृषि-पशुपालन से जुड़ी बड़ी बातें

    120 करोड़ से एग्रो क्लाइमेटिक जोन विकसित होंगे

    1100 करोड़ से फसल सुरक्षा से जुड़े कार्य किए जाएंगे

    ऑर्गेनिक एंड कन्वेंशनल फार्मिंग बोर्ड का गठन होगा

    ब्लॉक स्तर पर 50-50 कृषकों को गोवर्धन उर्वरक योजना

    इसमें प्रति कृषक 10 हजार की सहायता दी जाएगी

  • दीया कुमारी

    बहते पानी को रोकने के लिए राजस्थान में होंगे प्रयास

    बांध सुरक्षा,प्रबंधन के लिए वाटर ग्रिड की स्थापना होगी,

    यमुना जल संबंधों पर कार्य किया जाएगा,

    ताजेवाला,हथिनी कुंड से पानी लाने का काम होगा,

    इंदिरा गांधी नहर परियोजना का दूसरा चरण प्रारंभ होगा

    1 हजार 400 करोड खर्च किए जांएंगे जीर्णोद्धार,अन्य कार्यों के लिए

  • दीया कुमारी

    बजट में कृषि-किसान कल्याण से जुड़ी बड़ी बातें

    राजस्थान इरिगेशन वाटर मिशन शुरू होगा

    50 हजार करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे

    2 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की ERCP परियोजना पूरी होगी

    पहले चरण में ईआरसीपी के लिए 9600 करोड़ की स्वीकृति हुई

    सिंचाई व्यवस्था के साथ साथ अन्य कार्यों पर 50 हजार करोड़ खर्च होंगे,

    ईआरसीपी परियोजना को धरातल पर लाया जाएगा

    पहले चरण में बीसलपुर से नवनेरा,रामगढ बांध में पानी जाएगा

    इसके लिए 9 हजार करोड़ के वर्कआर्डर भी जारी किए जा चुके

    वित्त मंत्री दिया कुमारी कर रही बजट पेश

    महिलाओं के लिए बायोपिंक टॉयलेट

    पहले चरण में 17 करोड रूपए की लागत से बनेंगे 67 टॉयलेट

    निकायों में महिलाओं लिए बनेंगे बायोपिंक टॉयलेट

  • दीया कुमारी

    -4 लाख भर्तियां करने की घोषणा

    -रोडवेज 1650 कर्मियों की भर्ती की जाएगी

    -बजट में 500 बसों की खरीद को मंजूरी

    -बाबा साहेब अंबेडकर योजना की घोषणा की

    -आगामी वर्ष से राज्य का ग्रीन बजट लाया जाएगा

    -आर्थिक पिछले परिवारों को मिलेगा संबल,

    -ईडब्लूएस के लिए 150 करोड की घोषणा,

    -खाटू श्याम जी में होंगे 100 करोड़ की लागत से काम

    -पंचायतीराज संस्थाओं के लिए वन स्टेट वन इलेक्शन प्रस्तावित

     -देश का पहला डेटा एक्सचेंज राजस्थान में बनेगा

    -पाक विस्थापितों के प्रति परिवार के लिए ₹1 लाख की सहायता राशि की घोषणा

    -खेल नीति 2024 लागू करने की घोषणा

    -गोविंदगुरू जनजाति योजना की घोषणा
    ,
    -मिशन हरयालो राजस्थान शुरू किया जाएगा

    -प्रमुख त्योहारों पर 600 मंदिरों में विशेष साथ सजा और आरती के कार्यक्रम प्रस्तावित

    -विश्वविद्यालय कुलपति को कुलगुरु की उपाधि प्रदान की घोषणा

    --पहली बार 2750 किमी लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

    ए-मएसएमई पॉलिसी 2024 लाएगी सरकार  

    -वित्त मंत्री का वन स्टेट–वन इलेक्शन पर बड़ा ऐलान

    -बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा

    पत्रकारों के लिए RJHS स्कीम

  • दीया कुमारी

    पेंशनर्स की ओउडोर सुविधा 35 हजार से बढाकर 50 हजार की

    बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा

    स्वतंत्र पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण के लिए छूट दी,

    अब आयु 45 वर्ष और अनुभव 15 वर्ष होना जरूरी,

    पत्रकारों के लिए बिशन सिंह शेखावत सम्मान की घोषणा,

    पत्रकारों के लिए आरजेएचएस योजना लाई जाएगी,

    अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए यह योजना लागू होगी,

  • दीया कुमारी

    राजस्थान जनर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम योजना का ऐलान

    पुलिस में 5500 नए पदों पर भर्ती

    वित्त मंत्री का वन स्टेट–वन इलेक्शन पर बड़ा ऐलान

    राजस्थान में वन स्टेट वन इलेशन की अवधारणा प्रस्तावित

    पंचायतीराज संस्थाओं के लिए वन स्टेट वन इलेक्शन प्रस्तावित

    ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव होंगे साथ

    ऐसा हुआ तो प्रदेश में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव

    अगले साल कई संस्थाओं का कार्यकाल हो रहा पूरा

    ऐसे में एक साथ चुनाव के लिए कुछ जगह चुनाव रहेंगे होल्ड पर

    हालांकि इसके लिए सरकार को करनी होगी काफी एक्सरसाइज़

  • दीया कुमारी

    2 हजार दिव्यांगों को स्कूटी मिलेगी,

    वि​हिल चेयर के लिए 1 लाख की घोषणा,

    जामडोली पुर्नवास का विस्तार किया जाएगा,

    200 करोड़ का खर्चा किया जाएगा,

    स्वंय सिद्धा आश्रम खोले जाएंगे,

  • दीया कुमारी

    लखपति दीदी योजना 5 लाख से बढाकर 15 लाख की गई,

    300 करोड़ का खर्च आएगा इस योजना के लिए

    क्रेडिट कॉपरेटिव से महिलाओं को 300 करोड का ऋण मिलेगा,

    कामकाजी महिलाओं के लिए 35 करोड का जिला स्तर पर प्रावधान

  • दीया कुमारी

    प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलना प्रस्तावित

    प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5- 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे

    जनजाति क्षेत्र के बच्चों के लिए 250 नए मां बाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा

    बालिकाओं के जन्म से सशक्त बनाने के लिए प्रयास,

    उचित पोष्टिक आहार के लिए दूध उपलब्ध होगा,

    200 करोड रूपए दूध के पैकेट पर प्रतिवर्ष खर्च होंगे

    प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5—5 आंगनबाडी खोले जाएंगे,

    2 हजार केंद्रों को आदर्श आगंनबाड़ी केंद्रों में विकसित होंगे,

  • पाक विस्थापितों के प्रति परिवार के लिए ₹1 लाख की सहायता राशि की घोषणा

    आर्थिक पिछले परिवारों को मिलेगा संबल,

    ईडब्लूएस के लिए 150 करोड़ की घोषणा,

    छात्र,छात्राओं को संबल प्रदान किया जाएगा,

    अनुसूचित जाति,जनजाति,सफाईकर्मियों,

    100 करोड़ का ऋण मिल सकेगा

    ईडब्लूएस के लिए 25 करोड का ऋण मिलेगा

    आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में 3 दिन मिलेगा दूध

  • दीया कुमारी 

    स्ट्रीट वेंडर्स के साथ अब जरूरतमंदों को मिलेगा आर्थिक संबल

    शहरी और कस्बों में जरूरतमंदों को मिलेगा आर्थिक संबल

    पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना की तर्ज पर अब राज्य में मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना लागू करने की घोषणा

  • दीया कुमारी 

    प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स। का गठन

    सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचने पर 5000 की जगह ₹10000 दिए जाएंगे

  • दीया कुमारी-

    बाबा साहेब अंबेडकर योजना की घोषणा की
                                                                                                                                                                                                                                                                                            आधारितभूत संरचना के विकास के लिए वंचितों को राहत

    बुनियादी सुविधाओं के लिए 10 हजार से अधिक गांवों के लिए घोषणा

    इस योजना के तहत 200 करोड रूपए खर्च होंगे

     गोविंदगुरू जनजाति योजना की घोषणा

    आदिवासियों के लिए बडी घोषणा की

    आगंनबाडी,सामुदायिक कार्य किए जाएंगे

  • दीया कुमारी-

    युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर सरकार गंभीर 

    श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में नशा मुक्ति केंद्र खुलेंगे

    इसमें लगभग 10 करोड़ का खर्चा किया जाएगा

  • बजट के दौरान हंगामा

    विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी गोविंद सिंह डोटासरा को अंतिम चेतावनी
     

    विधानसभा अध्यक्ष बोले -सदन की मर्यादा भंग करोगे में बर्दाश्त नहीं करूंगा

  • दीया कुमारी-

    जयपुर

    बजट में परिवहन-सड़क सुरक्षा को लेकर घोषणा

    हादसों से मौतों में कमी के लिए 10 ट्रॉमा सेंटर्स को उपकरण

    RUHS जयपुर, कोलाना, प्रतापगढ़, देसूरी आादि में 6 नए ट्रॉमा सेंटर्स

    25 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी

    प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स बनेगी

    घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेगा पुरस्कार

    गुड सेमेरिटन को 5 से बढ़ाकर 10 हजार राशि की गई

    4 स्टेट हाईवेज पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू होगा

  • दीया कुमारी-

    राजस्थान में युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

    10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर देगी सरकार

    खेल नीति 2024 लागू करने की घोषणा

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा

    250 करोड़ से स्थापित होगी महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी

    खेलों के लिए पिछले वर्ष की 475 करोड़ की राशि को 2 गुना करने की घोषणा

    संभाग स्तर पर 50 करोड़ की लागत से होगी स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना

    वन जिला वन स्पोर्ट्स के तहत सभी जिलों में खेल अकादमी की घोषणा

    स्कीम लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागू करने की घोषणा

    अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 25 लाख का दुर्घटना बीमा

    राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के लिए 15 करोड रुपए खर्च कर जयपुर में की जाएगी सभी व्यवस्थाएं

    चयनित विद्यालय व महाविद्यालय में होगी खेलों की कोचिंग व्यवस्था

    ग्राम पंचायत स्तर पर चरणबद्ध रूप से बनाए जाएंगे खेल मैदान

    10 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत पर बनेंगे खेल मैदान

    खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का होगा आयोजन

    इसके लिए हर वर्ष 50 करोड रुपए किए जाएंगे खर्च

    12 जनवरी को किया जाएगा हर वर्ष खेल महोत्सव

    राजस्थानी यूथ आइकॉन अवार्ड देने की भी घोषणा

    चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण से मोर्चरी का निर्माण भी प्रस्तावित है इन पर 125 करोड़

    अस्पतालों में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा

    प्रदेशवासियों को बेहतर मेडिकल कंसल्टेंसी उपलब्ध कराने समय स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध कराने चिकित्सालय में लग रही करो प्रतीक्षा समय में कमी लाने तथा चिकित्सा क्षेत्र में डाटा आधारित रिसर्च की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से मैं राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन प्रारंभ करने की घोषणा करती

  • दीया कुमारी-

    विद्यार्थियों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए छात्रावास में आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाए जाएंगे

    छात्रावासों का मैस भत्ता 2500 से बड़ा कर 3000 करने की घोषणा

    खिलाड़ियों का मैस भत्ता 4000 मासिक

    8 वीं 10 वीं 12 वीं में मेरिट आने वाले विद्यार्थियों को टेबलेट

     3 साल इंटरनेट कनेक्शन के साथ देने की घोषणा

    ज्योतिष एवं वास्तु विद्या को बढ़ाने के लिए। संस्कृत विश्वविद्यालय में 10 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा

    संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय होंगे स्थापित

    वेद विद्यालय शिक्षकों के मानदेय को 8000 से बढ़कर किया 15000

  • दीया कुमारी-

    युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर सरकार गंभीर 

    श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में नशा मुक्ति केंद्र खुलेंगे

    इसमें लगभग 10 करोड़ का खर्चा किया जाएगा

  • दीया कुमारी-

    राजस्थान में युवाओ को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

    10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर देगी सरकार

    राजस्थान में 20 नए आईटीआई केंद्र खुलेंगे

    युवाओं को स्किल डवलवमेंट की ट्रेनिंग देगी सरकार

    विद्यार्थियों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए छात्रावास में आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाए जाएंगे

    छात्रावासों का मैस भत्ता 2500 से बड़ा कर 3000 करने की घोषणा

    खिलाड़ियों का मैस भत्ता 4000 मासिक

    8 वीं 10 वीं 12 वीं में मेरिट आने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट

    3 साल इंटरनेट कनेक्शन के साथ देने की घोषणा

    ज्योतिष एवं वास्तु विद्या को बढ़ाने के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय में 10 करोड़ की लागत से सेंटर आफ एक्सीलेंस की घोषणा

    संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय होंगे स्थापित

    वेद विद्यालय शिक्षकों के मानदेय को 8000 से बढ़कर किया 15000

    नई खेल नीति लाने की घोषणा

    स्टार्टअप्स के लिए 25 करोड़ रुपए से विशेष प्रोग्राम शुरू होंगे

  • दीया कुमारी के बजट पेश के दौरान PCC चीफ डोटसरा ने कहा कि आपने तो खेला कर दिया 

    बजट के दौरान जमकर विपक्ष सदन में हंगामा कर कर रहा है.

    अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में शांति बनाने का कर रहे हैं प्रयास

  • दीया कुमारी-

    विश्वविद्यालय कुलपति को कुलगुरु की उपाधि प्रदान की घोषणा

    बांदीकुई दौसा मारवाड़ जंक्शन पाली-20 आईटीआई कॉलेज

  • दीया कुमारी-

    प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में होगा विकास 

    प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी

    पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा  इस कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पर्यटन के विकास का काम करवाया जाएगा. इस फंड के माध्यम से हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे. 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के काम करवाए जाएंगे. राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनेगा, यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा.

    झीलों के विकास के लिए फेज मैनर में काम हरेगा, जैसलमेर में ओपन रॉक म्यूजियम बनेगा.

    जयपुर के परकोटे क्षेत्र व स्मारको को जयपुर वॉल सिटी हेरिटेज डेवलपमेंट प्लान बनेगा। 100 करोड़ खर्च करेंगे.

    आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़, बिजासन माता, जोगी महल, बूंदी, बांसवाड़ा, छत्रउ मोरी में रोप वे बनेगा। डीपीआर बनाई जाएगी.

     दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम तैयार किया जाएगा.

    वेडिंग डेस्टिनेशन के प्रमुख स्थानों का विकास करने के लिए अलग से प्रोग्राम बनेगा.

  • दीया कुमारी-

    भजनलाल सरकार में खुला नौकरियों का पिटारा
    5 साल में 4 लाख भर्तियां होगी राजस्थान में
    इस साल 1 लाख से अधिक भर्ती होगी

  • दीया कुमारी-

    अलवर और भिवाड़ी में लगेंगे अर्ली वॉर्निंग सिस्टम

    हवा की गुणवत्ता की मिलेगी पूर्व सूचना

  • दीया कुमारी-

    वन मित्र लगाए जाएंगे

    इच्छुक रिटायर्ड कर्मियों को गार्डियन की भूमिका दी जाएगी

    वन और हरित क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोग सम्मानित होंगे

    मिशन हरियाळो राजस्थान शुरू करने का ऐलान

    वन विभाग के कर्मचारियों के लिए 40 करोड़ की लागत से फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना

  • दीया कुमारी-

    बजट में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा

    आगामी वर्ष से राज्य का ग्रीन बजट लाया जाएगा.

  • दीया कुमारी-

    श्री गंगानगर एवं झालावाड़ हवाई अड्डे के उन्नयन रिपेयर एवं मेंटेनेंस के कार्य करवाए जाएंगे. किशनगढ़ अजमेर तथा हमीरगढ़ भीलवाड़ा में फ्लाइंग ट्रेंनिंग शुरू की जाएगी

    जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता बढ़ेगी

    एयरपोर्ट पर 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख क्षमता होगी

    नए स्टेट टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा

    उत्तरलाई हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव बनेगा

    झालावाड़ व गंगानगर में हवाई अड्डों में विकास कार्य होंगे

    किशनगढ़ अजमेर, हमीरगढ़ भीलवाड़ा में फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू होगी

  • दीया कुमारी 

    खाटू श्याम जी में होंगे 100 करोड़ की लागत से काम

    सुविधाजनक और भव्य होगा दर्शनार्थियों के लिए इन्तज़ाम

    डूंगरपुर में बनेगा शिल्पग्राम

  • दीया कुमारी-

    भारत मण्डपम् की तर्ज पर जयपुर में बनेगा राजस्थान मण्डपम्

    धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं और वन जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में सरिस्का स्थित पांडुपोल और रणथंबोर में त्रिनेत्र गणेश जी के लिए ev बेस्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाए

    प्रदेश के विभिन्न बावड़ियों स्टेटस के पुनरुद्धार हेतु 20 करोड़ रुपए के कार्य हाथ में लिए जाएंगे चित्तौड़गढ़ आमेर जयपुर आदि पर्यटन स्थलों पर संचालित लाइट एंड साउंड शोस का उन्नयन किया जाए. वेयर भारतपुर के सफेद महल प्रताप फुलवारी एवं प्रताप नगर सहित किलो की मरम्मत एवं सौंदर्य कारण वह भरतपुर किले के आसपास क्षेत्र में सौंदर्य कारण एवं उन्नयन कार्य करवाई जाएगी.

  • दीया कुमारी-

    एमएसएमई पॉलिसी 2024 लाएगी सरकार

    20 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के विकास कार्य

    राजस्थान में नवीन पर्यटन नीति लाई जानी प्रस्तावित

    राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन और 5000 करोड़ रुपए के विकास कार्य की घोषणा

  • दीया कुमारी-

    भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट

    शहरी क्षेत्र में लाइब्रेरी और WI-FIफाई कनेक्शन दिए जाएंगे

    प्रदेश में शहरी क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत वाई-फाई कनेक्शन

    शहरी क्षेत्र में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा

    निकाय में 65 करोड़ की लागत से दमकलें उपलब्ध कराई जाएगी

    इसकी किरण वन पर प्रतिवर्ष लगभग 100 करोड रुपए का भर आएगा साथ ही ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी एवं कार्यशाला सेमिनार आदि आयोजित करने हेतु जयपुर में पीएम यूनिटी मॉल लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जाना प्रस्तावित है.

    तीव्र विकास के साथ रोजगार व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई पॉलिसी 2024 लाई जानी प्रस्तावित है.

  • दीया कुमारी-

    ढांग,मगरा,मेवात क्षेत्र के लिए 50—50 करोड की घोषणा

    राजस्थान में सरकार लाएगी इंडस्ट्रीज पॉलिसी

    औद्योगिक नीति लाई जाएगी

    निर्यात प्रमोशन पॉलिसी भी लाई जाएगी

    टैक्सटाइल पॉलिसी लाएगी भजनलाल सरकार

    वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक नीति लाएगी सरकार

  • दीया कुमारी-

    जी मीडिया की खबर पर लगी मुहर

    रोडवेज में 500 बसों की खरीद की जी मीडिया ने चलाई थी खबर

    बताया था 1500 तक नई भर्ती की मंजूरी किया जाना संभव

    आज डिप्टी सीएम ने बजट में की इस बारे में घोषणा

    बजट में 500 बसों की खरीद को मंजूरी

    800 बसें सर्विस मॉडल पर ली जांएगी

    300 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी

    रोडवेज 1650 कर्मियों की भर्ती की जाएगी

    ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सेवा शुरू की जाएगी

    10 जिला मुख्यालयों पर आधुनिक बस टर्मिनल बनेंगे

    बसों के मेंटिनेंस के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

    बहरोड, कामां, सपोटरा, पिंडवाडा में बस स्टैंड बनेंगे

  • दीया कुमारी-

    पहली बार 2750 किमी लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की घोषणा

    30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी

    जयपुर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किमी, कोटपुतली-किशनगढ़ 181 किमी

    जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी, बीकानेर-कोटपुतली 295 किमी

    ब्यावर-भरतपुर 342 किमी, जालौर-झालावाड़ 402 किमी

    अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी,जयपुर-फलौदी 342 किमी

    श्रीगंगानगर-कोटपूतली 290 किमी में  ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

  • दीया कुमारी-

    पहली बार 2750 किमी लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की घोषणा

    30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी

    जयपुर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किमी, कोटपुतली-किशनगढ़ 181 किमी

    जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी, बीकानेर-कोटपुतली 295 किमी

    ब्यावर-भरतपुर 342 किमी, जालौर-झालावाड़ 402 किमी

    अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी,जयपुर-फलौदी 342 किमी

    श्रीगंगानगर-कोटपूतली 290 किमी में  ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

  • दीया कुमारी-

    वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया बजट पारित

    शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण मेंटेनेंस के लिए 500 करोड़ की घोषणा

    पहली बार 2750 किमी लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

    चरणबद्ध रूप से होगा एक्सप्रेस वे का निर्माण

    इसके लिए 30 करोड की लागत से डीपीआर बनेगी

  • दीया कुमारी-

    बिजली से वंचित 2 लाख 8 हजार परिवारों को कनेक्शन मिलेंगे

    एनर्जी लीकेज रीफॉर्म स्कीम लाई जाएगी

    स्मार्ट मीटर चरणबद्ध तरीके से लाए जाएंगे

    इस साल 25 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

    उन्होंने इसी दृष्टि से कहा है विमर्श इन्वेस्ट इन रेसिलियंट इंफ्रास्ट्रक्चर टुडे फॉर ए बेटर टुमारो अर्थात बेहतर कल के लिए हमें आज सुदृढ़ आधारभूत ढांचे में निवेश करना चाहिए. हमारी सरकार ने सीएं भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इसी भावना से हर परिवार को गुणवत्तापूर्ण पानी वह बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही सड़क नगरीय विकास तथा औद्योगिक आधारभूत संरचना के कार्य प्राथमिकता से हाथ में लिए हैं. मैं सदन के माध्यम सीएम भजनलाल शर्मा  को धन्यवाद देना चाहूंगी कि प्रदेश की समग्र विकास को गति देने के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र 5 करोड रुपए की सड़कों व 3 करोड रुपए के अन्य आधारभूत संरचना के कार्यों की स्वीकृतियां भी जारी की जा चुकी है.

    प्रदेश में 5 वर्षों हमारी इस सरकार के कार्यकाल में 53000 किलोमीटर लंबाई की सड़क नेटवर्क लगभग 7000 करोड रुपए लेकर विकसित करने की घोषणा 

    इंफ्रास्ट्रर ढांचा सुधारने के बडी लिए घोषणा,

    प्रति विधानसभा में 5 करोड रूपए सडक पर खर्च होंगे.

    एलिवेटेड रूट और ओबेसे आर यू 20 हाई लेवल ब्रिज आदि के निर्माण तथा रिपेयर व्यंजन के कार्य लगभग 9000 करोड रुपए की लागत से करवाए जाने प्रस्तावित

    60 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे सडकों पर,

    स्टेट हाइवे,आरओबी के लिए 9 हजार करोड खर्च होंगे

    9 हजार करोड़ स्टेट हाईवे,आरओबी पर खर्च होंगे,

    9 हजार करोड़ का पूरा ब्यौरा,

    2750 किमी.लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड का निर्माण होगा,

    20 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जानी प्रस्तावित,

    बिपरजॉय तूफान से नुकसान से 200 करोड से ज्यादा खर्च,

    शहरी क्षेत्रों में मरम्मत के लिए 500 करोड रूपए खर्च होंगे

  • दीया कुमारी-

    राजस्थान रीन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन के जरिये भी बिजली क्षेत्र में काम होगा

    ऊर्जा भंडारण विकसित करने के लिए राज्य में नीति लाई जाएगी

    छतरगढ़ बीकानेर और जैसलमेर में सोलर पार्क विकसित होंगे

  • दीया कुमारी-

    पीएम मोदी  के हर घर हर खेत बिजली निर्वाण रूप से उपलब्ध कराने के संकल्प को साकार करने के लिए हमारी सरकार प्रदेश में विद्युत तंत्र को मजबूत करने एवं इसके विस्तार हेतु आवश्यक कदम उठाने जा रही है. यह सुधार कार्य है एनर्जी एसैक्स फार्म्स रिफॉर्म्स पीएम शौर्य हर घर म शौर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श शौर्य ग्राम बनाए जाना प्रस्तावित है. प्रत्येक ग्राम में 2 मेगावाट क्षमता तक की डिसेंट्रलाइज्ड सोलर पावर प्लांट्स की स्थापना की जाएगी इसके लिए 40% अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है.

    इसी के साथ प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालय को भी समय बाद रूप से सॉरी ऊर्जा से जोड़ते हुए बिजली की बचत का मार्ग प्रशस्त किया जाए. इस हेतु हम मॉडल पर राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कार्य करवाना प्रस्तावित है. बिजली से वंचित रहे 28000 से अधिक घरों को आगामी 2 वर्षों में डोमेस्टिक कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे. हर घर-हर खेत बिजली उपलब्ध कराने की संकल्पना पर काम होगा. पीएम की इस भावना को हम पूरा करेंगे. पीएम सौर घर मुफ्त योजना पर काम करेंगे.प्रत्येक गांव में 2 मेगावाट की डी-सेन्ट्रलाइज सोलर प्लान्ट स्थापित होगा.इसके लिए 40 फीसदी अनुदान देंगे.

  • ऊर्जा क्षेत्र के लिए दीया कुमारी का ऐलान

    विकसित राजस्थान @ 2047 के नज़रिये से काम होगा

    अगले दस साल में संभावित 6 फीसदी की मांग बढ़ेगी

    इसके लिहाज से काम होगा

    साल 2031-32 तक परम्परागत स्रोत से 20 हज़ार 500 मेगावाट क्षमता बिजली

    वर्तमान में अनुबंध 9000 मेगावाट सौर ऊर्जा के अतिरिक्त 13000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए तारीफ बेस्ड टेंडर प्रक्रिया से 8000 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के साथ ही कुसुम योजना के तहत 5000 मेगावाट का कार्य प्राकृतिक प्रगति रथ है.

  • दीया कुमारी-

    अजमेर शहर में नसीराबाद से नौसर घाटी तक पानी की लाईन का काम होगा

    टोडारायसिंह के लिए 50 करोड़ पेयजल पर खर्च होंगे.

    प्रदेश के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन और पेयजल के काम होंगे.

  • दीया कुमारी-

    संकल्प पत्र की 45 फीसदी घोषणाओं पर काम शुरू हो चुका है.

    गेहूं की एमएसपी पर खरीद पर बोनस दिया गया.

    125 रुपए प्रति क्विंटन का बोनस दिया जा रहा.

    किसानों को 2 हजार रुपए सम्मान निधि शुरू की.

    सुनियोजित विकास के साथ स्तरीय सुविधाएं।

    किसान कल्याण पर भी फोकस

    बड़े उद्योगों के साथ एसएसएमई को प्रोत्साहन

    विरासत और विकास भी, की सोच के साथ कला और संस्कृति को प्रमोशन

    हरित राजस्थान के साथ पर्यावरण संरक्षण

    मानव संसाधन विकास और सबके लिये स्वास्थ्य

    गुड गवर्नेन्स, परफॉर्म एण्ड रिफॉर्म

    आधारभूत संरचना पर बोली दीया कुमारी

  • निदा फ़ाज़ली की गजल के साथ दीया कुमारी ने बजट पेश करना किया शुरू

    सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो 

    सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो 

    किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं 

    तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो 

  • वित मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करना किया शुरू

    विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई शुरूवित्त मंत्री दिया कुमारी पेश कर रहीं बजट

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: भजनलाल शर्मा सरकार से जोधपुर के एलिवेटेड रोड सहित लोगों को कई उम्मीद है. विधानसभा में 8 विधायक भाजपा से शहर के विकास के लिए यातायात से निजात की उम्मीद है. 

     

  • Rajasthan Budget 2024 Live: वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा पहुंच रही हैं. कुछ देर में दिया कुमारी बजट कॉपी के साथ विधानसभा पहुंचेंगी. 

  • Rajasthan Budget 2024 Live: मंत्री जवाहर सिंह ने कहा आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट होगा. एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- युवाओं को रोजगार के नए आयाम मिलेंगे. आम लोगों को बजट से बहुत उम्मीद है.

  • Rajasthan Budget 2024 Live: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान

    असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया राजस्थान विधानसभा पहुंचे. बजट पेश करने के दौरान सदन में गुलाबचंद कटारिया मौजूद रहेंगे. भजनलाल सरकार का कटारिया पहला पूर्ण कालिक बजट सुनने आए हैं. गुलाबचंद कटारिया राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. इस दौरान गुलाबचंद कटारिया विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी लोगों से मुलाकात करेंगे. कटारिया का स्वागत करने के लिए सहकारिता मंत्री गौतम दक मौजूद हैं.

  • Rajasthan Budget 2024 Live: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान

     

  • Rajasthan Budget 2024 Live: बजट को लेकर युवाओं को उम्मीद

    भजनलाल सरकार का आज पहला पूर्ण बजट है. सरकार बजट में युवाओं को साधने का प्रयास करेगी. नौकरियों के लिए पिटारा खुल सकता है. युवाओं को सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. अधिकांश विभागों में खाली पड़े पदों के भरने की घोषणा होगी.

  • Rajasthan: रोडवेज की एसी बसों का बढ़ा किराया

    रोडवेज की एसी बसों का किराया बढ़ा. 10 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ाया गया. अभी तक 1 रुपए 55 पैसे प्रति किमी किराया था. अब 1 रुपए 65 पैसे प्रति किमी किराया किया गया. रोडवेज प्रशासन के पास राज्य सरकार से इसकी मंजूरी है. 2 रुपए प्रति किमी तक मंजूरी की. 2 गुना 2 एसी बसों के जुड़ने से  किराया बढ़ाया गया. वोल्वो, स्कानिया आदि बसों में भी यही किराया लगेगा.

  • बजट की प्रतियां पहुंची विधानसभा

    बजट की प्रतियां विधानसभा पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच बजट की कॉपियां विधानसभा पहुंची. राजकीय मुद्रणालय से बजट कॉपियां विधानसभा लाई गई. सुरक्षा के साथ बजट कॉपियां अंदर ले जाई जा रही है.

  • Delhi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज होंगे रूस के लिए रवाना

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज रूस के लिए रवाना होंगे. ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में शामिल होने स्पीकर बिरला रूस जा रहे हैं. बिरला के नेतृत्व में सुबह 11 बजे भारतीय संसदीय शिष्टमंडल रवाना होगा. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 11 और 12 जुलाई को ब्रिक्स संसदीय सम्मेलन आयोजित होगा.
    शिष्टमंडल में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश और राज्य सभा सदस्य शंभू शरण पटेल शामिल रहेंगे.

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: राजस्थान के बजट में बढ़ेगा ERCP का दायरा, आज विधानसभा में पेश होना है सरकार का पूर्णकालीन बजट, 13 जिलों की बजाय 21 जिलों को मिलेगा ERCP से पानी, राजस्थान केंद्र सरकार को सौंप चुका है ERCP की DPR, जल्द ही एमपी के DPR सौंपने के बाद लगेगी फाइनल मुहर, बांधों की क्षमता बढ़ाने पर सरकार बजट में कर सकती घोषणा, ERCP पर 45 हजार करोड़ खर्च करेगी राज्य-केंद्र सरकार, सिर्फ 10 प्रतिशत यानि 4,500 करोड़ खर्च करेगी राज्य सरकार.

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: कृषि योजनाओं में क्या घोषणा होना संभव?  बजट में करीब 5 हजार डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान दिया जाना संभव. करीब 25 हजार फार्म पॉण्ड की घोषणा संभव. 8 हजार किमी पाइपलाइन के लिए दिया जा सकता अनुदान. करीब 25 हजार किमी कृषि भूमि पर तारबंदी की घोषणा संभव. करीब 1000 नए कस्टम हायरिंग सेंटर को धरातल पर लाना संभव. करीब 15 लाख किसानों को रबी के लिए मिनी किट की घोषणा संभव. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ब्याज मुक्त ऋण में बढ़ोतरी किया जाना संभव.

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: डिप्टी सीएम (वित्त) दिया कुमारी को सौंपी गई बजट की छपी हुई कॉपी. थोड़ी देर पहले वित्त सचिव (बजट) देवाशीष पृष्ठि पहुंचे दिया कुमारी के आवास. डिप्टी सीएम वित्त को बाय हैंड सौंपी बजट की कॉपी. उसी लाल ब्रीफकेस में सौंपी गई बजट की कॉपी, जिसे लेकर डिप्टी सीएम (वित्त) पहुंचेंगी विधानसभा.

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: डिप्टी सीएम (वित्त) दिया कुमारी को सौंपी गई बजट की छपी हुई कॉपी.

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: Jaipur News: कृषि योजनाओं में क्या घोषणा होना संभव?

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: राजस्थान का बजट आज जारी होने वाला है और इसके पहले जी राजस्थान की मंत्री जोराराम कुमावत ने विशेष बातचीत में कहा कि इस बार का बजट सर्वश्रेष्ठ रहेगा. मंत्री कुमावत ने बताया कि बजट सभी वर्गों के लोगों के लिए होगा और इसमें जनता की सरकार जनता के सुझावों को शामिल करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने सभी वर्गों के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यान में रखते हुए प्री-बजट में राजस्थान की जनता को कई सौगातें दी गई हैं. मंत्री कुमावत ने कहा कि पूर्णकालिक बजट भी सर्वश्रेष्ठ होगा और इसमें जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. मंत्री के अनुसार, इस बार का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उनका दावा है कि बजट प्रदेश के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और सभी नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

     

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: प्रदेश सरकार के बजट को लेकर अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग उम्मीदें हैं. उम्मीद है सरकार इस बजट में सभी वर्गों को खुश करने वाला पिटारा खोलेगी और सभी वर्गों की उम्मीद पर खरा उतरेगी. खासकर प्रदेश के खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने व बेहतरीन करने पर सरकार का ध्यान रहेगा. प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार के इस बजट से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने खिलाड़ियों का टीए डीए बढ़ने व स्कूली स्तर पर खेलो को मजबूती प्रदान करने जैसी कई उम्मीदें हैं, जिनके पूरा होने की उम्मीद है. 

     

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी
    भजनलाल सरकार का मुख्य ध्यान युवाओं पर केंद्रित है. इसलिए, सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान होने की संभावना है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने 70 हजार नौकरियां देने का वादा किया था. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा था कि जल्द ही सरकारी नौकरियों की घोषणा की जाएगी. इस प्रकार, युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की बड़ी घोषणा होना निश्चित है.

  • Rajasthan Budget 2024 LIVE: बजट में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए वित्तीय प्रावधान की घोषणा की जा सकती है. इस योजना के लागू होने से प्रदेश के 21 जिलों में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link