Masuda: श्री महेश्वरी पंचायत मंडल के तत्वावधान में महेश जंयती पर श्री महेश नवमी महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
महेश जंयती के पर्व पर लक्ष्मीनारायण मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई, जो मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होकर माहेश्वरी सेवा सदन बरल रोड पहुंच कर संपन्न हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोभायात्रा के दौरान अनेक महिलाएं और पुरुष बैंड की धुन पर नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. माहेश्वरी पंचायत मंडल के अध्यक्ष किशन गोपाल कोगटा ने बताया कि शिव मंदिर बापू बाजार चौराहे पर शिव अभिषेक पूजा-अर्चना की गई.


माहेश्वरी भवन में होने वाले समारोह में शिक्षा, खेलकूद इत्यादि क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. महेश जयंती महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता,अंताक्षरी , बैडमिंटन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. 


शोभायात्रा के दौरान बिजयनगर पुलिस के एएसआई घनश्याम मीणा, दिवान सीतादेवी, विजेंद्रसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इन सभी कार्यक्रमों में पूर्व विधायक और माहेश्वरी पंचायत मंडल के अध्यक्ष किशनगोपाल कोगटा, मदन गोपाल, बाल्दी रामपाल, तोषनीवाल, धनराज पडंवार अरविंद माहेश्वरी राजेश तोषनीवाल, दीपक माहेश्वरी, कृष्ण गोपाल, बाहेती राम प्रकाश माहेश्वरी, श्याम सुंदर, गांधी नितेश मूंदड़ा, महिला अध्यक्ष संजू कोगटा सुमन, बागंड़ स्नेहा तोषनीवाल, सरिता चितलागिंया, पूजा गांधी, क्षेत्रीय माहेश्वरी, महासभा माहेश्वरी नवयुवक मंडल माहेश्वरी, महिला सभा महेश, शिक्षण संस्थान महेश क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों सहित माहेश्वरी समाज के बंधु उपस्थित थे. 


यह भी पढे़ंः सनकी आशिक: लड़की के अश्लील फोटो किए वायरल, फिर भी नहीं मानी तो, खुद की ली जान


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें