Nagaur: पंचायत समिति डीडवाना में प्रशासन गांवों के संग अभियान के मेगा कैम्प का आयोजन उपखण्ड अधिकारी डीडवाना कार्तिकेय मीणा की अध्यक्षता में किया गया. शिविर में राज्य सरकार (State Government) द्वारा चिन्हित 22 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी ने शिविर में आए सभी ग्रामीणों को कैम्प में विभिन्न विभागों के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं (Public welfare schemes) की जानकारी दी गई व उनका फायदा पात्र व्यक्तियों को कैम्प में ज्यादा से ज्यादा दिलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया.


यह भी पढ़ें- Ajmer: पति को कमरे में बंद कर पत्नी की बेरहमी से हत्या


उक्त कैम्प में 22 विभागों यथा राजस्व, पंचायती राज, जलदाय, भूजल, कृषि, चिकित्सा, खाद्य, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, सहकारिता, राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.(डेयरी),  सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, रोडवेज व वन विभाग से समन्धित आम जन के कार्य कैम्प के दौरान किए गए व पूर्व में आयोजित केम्पों के बकाया रहे कार्यों का रिव्यू कर उनका भी निस्तारण किया गया. मेगा कैम्प में राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा शिविर में 68 म्युटेशन, 23 बंटवारे, 14 रास्तो के प्रकरण, 104 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धि, 26 सीमा ज्ञान किए गए.


यह भी पढ़ें- अंतराज्यीय सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


साथ ही शिविर में 784 आवासीय भवनों के पट्टे जारी किए, 75 शौचालय व 35 पीएम आवास की स्वीकृति जारी की गई. शिविर में 1487 नए नरेगा जॉब कार्ड जारी किए. जन्म-मत्यु  प्रमाण पत्र  (Birth-death Certificate) जारी किए गए. समाज कल्याण विभाग द्वारा मेगा कैम्प में 41 सामाजिक सुरक्षा पेंशन व 04 पालनहार जारी किए गए साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojna) में आवेदन करवाया गया एवं 02 परित्यकता प्रमाण पत्र जारी किए गए.
Report- Hanuman Tanwar