अंतराज्यीय सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047624

अंतराज्यीय सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि सेक्सटॉर्शन कर ऑनलाइन ठगी गिरोह के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. 

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer news) के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने अंतराज्यीय सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी गिरोह के सरगना को एटीएम से पैसे निकालकर देने का काम करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. 

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि सेक्सटॉर्शन कर ऑनलाइन ठगी गिरोह के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के 2 सदस्य जिला भरतपुर निवासी मोहित मित्तल पुत्र मुकेश चंद मित्तल, धर्मेंद्र शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Ajmer Police) ने दोनों आरोपियों से दो एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन ,अकाउंट डिटेल और 3 सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. 

यह भी पढ़ेंः अवैध हथियारों की तस्करी से राजस्थान में बढ़ रही अपराध की घटनाएं, 'एक्शन अगेंस्ट गन' ऑपरेशन अभी भी जारी

थानाअधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी गिरोह के सरगना ताहिर और कुलदीप के बताए अनुसार ठगी गई रकम को फर्जी बैंक खातों के एटीएम से निकालने का काम करते थे. दोनों आरोपी एटीएम से पैसे निकालने के बाद सारी रकम सरगना को दे देते. 

गौरतलब है कि आरोपियों द्वारा रोजाना लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता और अलग-अलग अकाउंट के माध्यम से यह रकम निकाली जाती थी. इस मामले में अभी भी कई आरोपी सामने नहीं आए हैं. साथ ही परिवादी भी सामने नहीं आ पा रहे है.  

जानकारी के अनुसार, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को भरतपुर और अलवर के साथ उत्तर प्रदेश के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उस दिन से कड़ी पूछताछ की गई और इस मामले में परत दर परत खुलती गई. अब पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ा रही है. 

Trending news