Ajmer: पति को कमरे में बंद कर पत्नी की बेरहमी से हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047635

Ajmer: पति को कमरे में बंद कर पत्नी की बेरहमी से हत्या

अजमेर के किशनगढ़ (Kishangarh News) के अरांई के समीपवर्ती चौंसला गांव में एक महिला की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ajmer: राजस्थान के किशनगढ़ (Kishangarh News) के अरांई के समीपवर्ती चौंसला गांव में एक महिला की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को रात के समय उस वक्त अंजाम दिया गया जब महिला घर के बाहर सो रही थी. घर के अन्दर सो रहे पति और बेटियों ने आवाज सुनी तो बाहर आए लेकिन गेट बाहर से बंद था. बाद में गेट को उखाड़ा और बाहर निकले. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

क्या है मामला
मृतका रामेश्वरी देवी (40) के पति रामदेव बागरिया ने बताया कि रामेश्वरी बाहर ही सो गई थी और तीन बेटियों के साथ वह अंदर सो रहा था. रात के समय छत पर किसी के कूदने की आवाज आई तो उठा और बाहर आने के लिए गेट के पास पहुंचा तो गेट बाहर से बंद था. ऐसे में गेट को उखाड़कर बाहर आया और देखा तो एक बड़ा पत्थर पड़ा था और रामेश्वरी का सिर खून से लथपथ था. इसके बाद वह चिल्लाया तो लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसका ना तो किसी से विवाद था और ना ही किसी से कोई रंजिश. अरांई थाना SHO जय सुल्तानसिंह ने बताया कि पति ने भी किसी पर शक नहीं जताया है और ऐसे में फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें - अंतराज्यीय सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बागरिया समाज ने गिरफ्तारी की रखी मांग
चौसला में बागरिया समाज की महिला रामेश्वरी देवी (Rameshwari Devi) की हत्या के मामले में परिजनों ने समाज के लोगों को घटना की जानकारी दी. जिस पर अध्यक्ष रामपाल बागरिया के नेतृत्व में समाज के लोग पहुंचे और पुलिस से 20 दिसंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
महिला रामेश्वरी देवी की हत्या के बाद परिजनों ने पहले तो अस्पताल में शव उठाने से इंकार कर दिया लेकिन फिर डिप्टी पूनम और थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया ने समझाइश की तो परिजन शव लेकर गांव चौसला के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें - Ajmer: रिश्वत लेकर आधार कार्ड की मशीन दिलाने वाला प्रोग्रामर पहुंचा जेल

सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन 
समाज के लोगों और परिजनों ने शव को किशनगढ़-मालपुरा मार्ग (Kishangarh-Malpura Road) पर रखकर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना मिलने पर अरांई थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया और डिप्टी पूनम और सरपंच हरिराम चौधरी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर जाम खुलवाया और शव का अंतिम संस्कार करवाया.

Trending news