Bhilwara: मानसिक रूप से परेशान कांग्रेस पार्षद ने की आत्महत्या
सूचना पर डीएसपी सिटी के साथ ही नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और अन्य पार्षद भी मौके पर पहुंच गए.
Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में भीमगंज थाना (Bhimganj Police Station) अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 42 से पार्षद वर्षा दरयानी ने गांधी सागर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलने पर भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पार्षद के शव को बाहर निकाल कर महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया.पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया पार्षद के आत्महत्या करने का कारण मानसिक रूप से परेशान चलना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - Bhilwara में कल 43 हजार बच्चों को लगाई जाएगी Corona Vaccine
अचानक हुई इस घटना से क्षैत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर डीएसपी सिटी के साथ ही नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और अन्य पार्षद भी मौके पर पहुंच गए. इस बीच वर्षा का पति और बेटा भी मौके पर पहुंच गया. वर्षा का शव एमजी अस्पताल स्थित मोर्चरी ले जाया गया है. जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. उधर पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना के बारे में ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है. परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी.
आपको बता दें कि वर्षा दरयानी वार्ड नंबर 42 से कांग्रेस की पार्षद थीं और वर्षा दरयानी के पति जितेंद्र दरयानी भी पूर्व पार्षद हैं. नगर परिषद के वार्ड 42 से वर्षा दरयानी ने 1008 मत प्राप्त किए थे. जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रही भाजपा की जया लुधानी को 934 मत मिले थे. वर्षा हंसमुख स्वभाव की एक ग्रहणी महिला थी.
Reporter: Mohammad Khan