Chhattisgarh News: अगले साल से रायपुर के हर घर में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी. गेल इंडिया और नगर निगम की पहल पर पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है. इससे घरों में खाना बनाने और वाहनों में ईंधन के लिए सीएनजी मिलेगी.
Trending Photos
Raipur News In Hindi: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल अगले साल से रायपुर शहर के घरों में पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाई जाएगी. पाइपलाइन के जरिए घरों में चूल्हे जलेंगे, सीएनजी स्टेशनों के जरिए वाहनों के लिए ईंधन मिलेगा. बता दें कि गेल इंडिया लिमिटेड और रायपुर नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा. शुरुआत में 1 लाख घरों को पाइपलाइन के जरिए सीएनजी गैस मिलेगी. इससे शहरवासियों को घरों में खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन मिलेगा और वाहनों में सीएनजी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि लोगों को कई फायदे भी होंगे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब बस के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार
रायपुर में 2025 तक घर-घर पहुंचेगी नेचुरल गैस
बता दें कि रायपुर शहर में अगले साल से पाइपलाइन के ज़रिए प्राकृतिक गैस की सप्लाई शुरू हो जाएगी. इस परियोजना के तहत 1 लाख घरों तक पाइपलाइन के ज़रिए सीएनजी गैस पहुंचेगी, जिससे घरों में खाना बनाने के लिए गैस मिलेगी. इसके साथ ही रायपुर में सीएनजी स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिससे वाहनों के लिए ईंधन मिलेगा. गेल इंडिया लिमिटेड और रायपुर नगर निगम पाइपलाइन बिछाने के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं और रायपुर वासियों को जल्द ही इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा, जिससे उनका जीवन और भी आसान हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी!
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बसों से सफर करने वालों के लिए यह गुड न्यूज है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है. इस ऐप को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. इसके जरिए यात्रियों को बस के समय और रुट की जानकारी मिल जाएगी.दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और आसान बनाने के लिए बस संगवारी एप लॉन्च किया है. यह ऐप बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. इस ऐप में 5 हजार से ज्यादा बसों की जानकारी मिलेगी. इस ऐप के जरिए यात्री घर बैठे बसों के रूट और समय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!