Ajmer Dargah: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का 813 वां उर्स, रिजिजू ने दरगाह में पेश की पीएम मोदी की चादर
Ajmer Dargah News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के इस अवसर पर देशभर से लाखों जायरीन दरगाह पहुंचे हैं. वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर को अजमेर दरगाह पर पेश किया गया.
Rajasthan News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें वार्षिक उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह पर पेश की गई. केंद्रीय अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने चादर को अपने कंधों पर लेकर निजाम गेट से अस्थाना शरीफ तक पहुंचाया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने अस्थाना शरीफ में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के संदेश हमेशा समाज को एकता और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं.
महफिल खाना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ा गया. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मानवता और लोक कल्याण से जुड़े संदेशों को याद करते हुए कहा, "गरीब नवाज ने अपने जीवन के माध्यम से समाज में प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया. उनके विचार पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके उर्स का उत्सव लोगों के आपसी जुड़ाव और देश की एकता को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा." प्रधानमंत्री ने चादर भेजते हुए ख्वाजा साहब को नमन किया और देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.
उर्स के मौके पर किरेन रिजिजू ने दरगाह शरीफ के वेब पोर्टल और ''गरीब नवाज ऐप'' का शुभारंभ भी किया. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल पहल से दरगाह से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. यह ऐप दरगाह से संबंधित जानकारी और सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराएगा. मीडिया से बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा कि दरगाह से देश-विदेश के लाखों लोग जुड़े हुए हैं. यहां आने वाले जायरीन को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार दरगाह शरीफ और अजमेर शहर के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना का प्रतीक है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे ख्वाजा साहब के आदर्शों पर चलें और देश को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करें. कार्यक्रम के बाद किरेन रिजिजू जयपुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना है और ऐसे आयोजनों से लोगों को प्रेरणा मिलती है.
रिपोर्टर- अभिजीत दवे
ये भी पढ़ें- दिलावर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- सुधार के बजाय सिर्फ किए दिखावटी काम...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!