श्रीबाड़ी माता तीर्थधाम पर श्रीबाड़ी माता मदिर ट्रस्ट भक्तजन के सहयोग से आयोजित कलश शोभा यात्रा व नानी बाई के मायरो कथा की. कलश शोभा यात्रा झांकियों ओर बैंडबाजों के साथ त्रिवेणी माता मंदिर तेजा चौक बिजयनगर से प्रारंभ हुई. शोभायात्रा सथान बाजार महावीर बाजार पीपली चौराहे 27 मिल चौराहे होते हुए श्रीबाड़ी माता मन्दिर जाकर विसर्जित हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान ड्रोन से जगह जगह पुष्पवर्षा की गई. शोभायात्रा में पंडित नथमल पुरोहित बीकानेर वाले के सानिध्य में भक्तजन सिर पर कथा पुरान लिए ओर बड़ी संख्या में महिला धर्मावलम्बी सिर पर मंगल कलश लिए मंगल गीत गाती चल रही थी. शोभायात्रा के पश्चात मंदिर परिसर में नानी बाई को मायरो कथा कार्यक्रम जोधपुर के कथावाचक संत अर्जुन राम के सानिध्य में शुरू हुआ जो कि 28 नवंबर तक चलेगा.


साथ ही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पंडित नथमल पुरोहित के सानिध्य में शिखर पूजन नगर परिक्रमा हवन आदि करके वेदमाता गायत्री देवी राम दरबार सूर्य भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 28 नवम्बर को कार्यक्रम की पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा. श्री बाड़ी माता मंदिर ट्रस्ट प्रमुख कृष्णा टांक ने सभी का आभार जताया.


Reporter- Ashok Bhati


 ये भी पढ़े..


बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस


पायलट पर गहलोत के हमले से भड़के समर्थक नेता, कहा- जो आलाकमान को चैलेंज करे वो 'गद्दार'