Nagaur: बांगड़ अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, 35 दिनों से होगा शुरू
Nagaur News: इस मुहिम में विदेश रहने वाले कायमखानी समाज के युवाओं का भी साथ मिल रहा है, जो विदेश में ही इस प्लांट के लिए धन संग्रह कर रहे हैं.
Nagaur: डीडवाना का बांगड़ अस्पताल नागौर जिले का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. कोविड काल मे बाद अस्पताल होने की वजह से यहां आसपास को तहसीलों के लोग भी इलाज के लिए आ रहे हैं. पहली लहर के वक्त हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं से ही मरीजों का बेहतरीन इलाज यहां किया गया. लेकिन दूसरी लहार में यहां की व्यवस्थाएं फेल होती नजर आईं. इसकी प्रमुख वजह अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होना रही.
सैंकड़ों लोग ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण यहां मौत का शिकार हो गए. विपरीत परिस्थितियों में जब हालात बिगड़े तो टीम मिशन मानवता ने यहां प्लांट लगवाने के लिए लोगों से अपील की और सोशल मीडिया के जरिए फंड जुटाए. महज एक सप्ताह में ही सोशल मीडिया पर शुरू की गई इस मुहिम की बदौलत 1 करोड़ रुपए अब तक जुटाए जा चुके हैं और मुहिम लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना में मदद के लिए आगे आई वेलफेयर सोसायटी, Oxygen Plant के लिए दिए 55 लाख
इस मुहिम में विदेश रहने वाले कायमखानी समाज के युवाओं का भी साथ मिल रहा है, जो विदेश में ही इस प्लांट के लिए धन संग्रह कर रहे हैं. कायमखानी यूथ ब्रिगेड के युवा कामगार खाड़ी देशों में इस मुहिम को चला रहे हैं. KKYB इस मुहिम में 25 प्रतिशत राशि अपनी तरफ से देने की घोषणा कर चुकी है.
बांगड़ अस्पताल में लगने वाले इस प्लांट की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपए हैं और प्लांट लगाने वाली कम्पनी से कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद कम्पनी ने 35 दिनों में संयंत्र डीडवाना के बंगड़ अस्पताल में संचालन शुरू करने की बात कही है. बंगड़ अस्पताल मेलाग्ने वाले इस संयंत्र के लिए चलाई जा रही मुहिम में अब तक 1 करोड़ रुपए मिशन मानवता के खाते में आ चुके हैं और स्थानीय विधायक ने भी इस मुहिम ने 1.51 लाख रुपए निजी तौर पर देने के साथ साथ भामाशाहों से भी इस मुहिम में आगे आने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
इसके साथ ही विधायक डूडी ने इस मुहिम के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं, ऑक्सीजन प्लांट के लिए अलग से विधायक कोष से सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी घोषणा डूडी ने की है.बता दें कि 800 लीटर प्रति मिनट क्षमता के इस प्लांट के चालू होने से बांगड़ अस्पताल में 150 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई के साथ-साथ ही 15 वेंटिलेटर भी चालू किये जा सकेंगे.
(इनपुट-हनुमान तंवर)