Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan900648

Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

प्रदेश में अब तक कोरोना से 6472 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 13,270 मरीज ठीक हुए. इस समय प्रदेश में कोरोना के 2,12,753 एक्टिव केस हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट (Corona explosion) हुआ है. यहां 24 घंटों में 14,289 कोरोना केस दर्ज हुए हैं. इनमें सबसे अधिक केस जयपुर में दर्ज हुए. यहां 24 घंटों में 2823 नए केस आए.

यह भी पढे़ं- अबूझ सावे ने बढ़ाई पुलिस प्रशासन की सिरदर्दी! Chomu उपखंड में आज हो रहीं 51 शादियां

वहीं, जोधपुर में 708, उदयपुर में 688, अलवर में 1368, अजमेर में 496, बांसवाड़ा में 91, बारां में 190, बाड़मेर में 203, भरतपुर में 575, भीलवाड़ा में 306, बीकानेर में 412,  बूंदी में 122, चितौड़गढ़ में 417, चूरू में 342, दोसा में 341, धौलपुर में 82, डूंगरपुर में 297, गंगानगर में 302, हनुमानगढ़ में 302, जैसलमेर में 496, जालौर में 53, झालावाड़ में 242, झुंझुनू में 574, करौली में 114, कोटा में 773, नागौर में 194, पाली में 223, प्रतापगढ़ में 94, राजसमंद में 282, सवाई माधोपुर में 225, सीकर में 674, सिरोही में 157, टोंक में 123 पॉजिटिव आए.

यह भी पढे़ं- केंद्र सरकार से मिल रही Covid-19 मदद में किस नंबर पर है Rajasthan, पढ़ें बड़ा खुलासा

इसके बाद राजस्थान में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8,35,814 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 155 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. सबसे अधिक मौतें जयपुर में हुईं. यहां 58 मौतें दर्ज की गईं. 

इन जिलों में दर्ज हुई इतनी मौतें
जोधपुर में 14, उदयपुर में 12, अजमेर में 3, अलवर में 4,  बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 7, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 12, चितौड़गढ़ में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 3, करौली में 1, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 7, सिरोही में 1, टोंक में 2 की मौत हुई.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना से 6472 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 13,270 मरीज ठीक हुए. इस समय प्रदेश में कोरोना के 2,12,753 एक्टिव केस हैं. 

 

Trending news