कोरोना में मदद के लिए आगे आई वेलफेयर सोसायटी, Oxygen Plant के लिए दिए 55 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan900733

कोरोना में मदद के लिए आगे आई वेलफेयर सोसायटी, Oxygen Plant के लिए दिए 55 लाख

Jaipur News: सरकारी डिस्पेंसरी में दो ऑक्सीजन संयंत्र (Oxygen Plant) लगाने के लिए एक वेलफेयर सोसायटी के 40 सदस्यों ने 55 लाख रुपए की मदद की है.

वेलफेयर सोसायटी की मदद से लगाए जाएंगे ऑक्सीजन संयंत्र. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaipur: राजस्थान में कोविड महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद में जहां सरकारी तंत्र लगातार प्रयासरत है. वहीं भामाशाह, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आवासीय कॉलोनी के वेलफेयर सोसायटी के लोग भी आगे आ रहे हैं. जोधपुर जिले की एक सरकारी डिस्पेंसरी में दो ऑक्सीजन संयंत्र (Oxygen Plant) लगाने के लिए एक वेलफेयर सोसायटी के 40 सदस्यों ने 55 लाख रुपए की मदद की है.

Oxygen plant लगने से डिस्पेंसरी के 60 बिस्तरों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी. इनकी क्षमता 20 घन मीटर होगी. जोधपुर के महाराजा श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक उमेश लीला ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन संयंत्र के उपकरण शुक्रवार को मिले और उन्हें अगले तीन-चार दिनों में अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 55 लाख रुपये की लागत के Oxygen Plant के उपकरण को बडोदरा की एक फर्म से खरीदा गया है.
सोसायटी ने अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को दो समय का भोजन देने का भी निर्णय किया है. लीला ने बताया कि सोसायटी का गठन दो वर्ष पहले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के उद्देश्य से किया गया था.

(इनपुट-भाषा)

Trending news