Nagaur Weather Update: लगातार बढ़ता ठंड का असर, जनजीवन प्रभावित, फसलों को मिलेगा फायदा
राजस्तान के नागौर जिले (Nagaur News) में मावट के बाद से लगातार ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखा जा रहा है.
Nagaur Weather Update: राजस्तान के नागौर जिले (Nagaur News) में मावट के बाद से लगातार ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखा जा रहा है. लोगों अपने घरों में ही दुबके बैठे हैं. जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहें हैं. वहीं मावठ होने के कारण किसानों की फसलों को भी फायदा मिलेगा. बारिश होने से गेहूं, जौ, चना दाले, जीरा, ईसबगोल, सौंफ आदि फसलों की बढ़वार में तेजी आएगी.
यह भी पढ़ें: 0029 गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
नागौर जिले (Weather Alert) में लगातार बढ़ती सर्दी के साथ ही चल रही ठंडी हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, जहां लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. लोगों अपने घरों में ही दुबके नजर आ रहे हैं. जरूरत होने पर ही अपनी घरों से बाहर निकल रहें हैं. वहीं ठंड के कारण लोग गर्म कपड़ों, गर्म पकवानों के साथ गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ajmer: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रात 8 बजे बाद प्रवेश बंद, यहां जानें नई गाइडलाइन
वहीं यह सर्दी किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी. मौसम के बदल रंग को लेकर कास्तकार उत्साहित नजर आ रहे हैं. किसानों का मानने है कि सर्दी बढ़ने से उनकी फसलों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं कृषि विशेषज्ञों कि मान तो सरसों, गेहूं, जीरा, चना, तारामीरा के लिए हुई बारिश और बढ़ रही ठंड फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी. नागौर जिले में रसोई का जायका बढ़ाने वाली पान मैथी मे बारिश और ठंड के कारण किसानों को नुकसान चिंता सता रही है.
Report: Damodar Inaniya