मकराना में जलदाय विभाग की लापरवाही, हजारों लीटर व्यर्थ बहा पानी
मकराना शहर (Makrana News) के बााईपास चौराहे पर पेयजल लाइन में बड़ा लीकेज होने से जलदाय विभाग की लापरवाही आज मंगलवार को देखने को मिली है, जिसकी वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया है.
Makrana: राजस्थान के मकराना शहर (Makrana News) के बााईपास चौराहे पर पेयजल लाइन में बड़ा लीकेज होने से जलदाय विभाग की लापरवाही आज मंगलवार को देखने को मिली है, जिसकी वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया है.
आपको बता दें कि मकराना शहर में बहुत सी पेयजल लाइनों में लीकेज है, जहां पर हर रोज इसी तरह पानी के फव्वारे छुड़ते रहते हैं और हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है. नगर परिषद के पार्षदों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों लीकेज को दुरस्तत करने मांग की गई, फिर भी जलदाय विभाग द्वारा आज दिन तक इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है. आज मंगलवार को तो मकराना शहर का मुख्य चौराहा बायपास चौराहा जहां से दिन भर वाहनों का आवागमन रहता है.
इस दौरान चौराहे के मध्यय में पेयजल लाइन में एक बड़ा सा छेद हो गया, जिसके बाद जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई देने पर छेद में से एक बड़ा सा फव्वारा दिखाई दिया, जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. हालांकि शहर के कई इलाको में आज भी पेयजल की किल्लत देखने को मिल रही है. फिर भी जलदाय विभाग द्वारा इन लीकेज दुरुस्त करने की कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया जा रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों ने जब पेयजल लीकेज होने की सूचना जलदाय विभाग को दी, तो भी जलदाय विभाग द्वारा पेयजल की सप्लाई को बंद नहीं किया गया और सप्लाई अपने समय अनुसार ही चलाई गई, जिससे जलदाय विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
Report: Hanuman Tanwar