सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं मकराना की बेटी, कभी मानसिक बीमारी से थी पीड़ित

शमा सिकंदर टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं, इन दिनों वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं.

विनीता कुमारी Feb 11, 2022, 07:45 AM IST
1/5

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस

शमा सिकंदर (Shama Sikander Details) टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं. शमा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. शुरुआती दौर में उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं.

 

2/5

ग्लैमरस अवतार

शमा (Shama Sikander Unknown Facts) अपनी ग्लैमरस अवतार को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस का जन्म 4 अगस्त, 1981 में राजस्थान के मकराना में हुआ था. शमा कई टीवी सीरियल, फिल्म, वेब सीरीज और म्यूजिक अलबम में नजर आ चुकी हैं.

3/5

बॉलीवुड में डेब्यू किया

शमा सिकंदर (Shama Sikander Career) ने साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने मन, अंशः द डेडली पार्ट जैसे फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई जिसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया. 

4/5

बार-बार खुदकुशी करने की सोचती थी

वहीं अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस (Shama Sikander Photos) ने बताया था कि कैसे 2011 में उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर नामक मानसिक बीमारी थी. वह बीमारी से इतनी परेशान हो चुकी थी कि बार-बार खुदकुशी करने की सोचती थी. एक रात तो उन्होंने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने की भी कोशिश की थी.

5/5

सोशल मीडिया पर एक्टिव

शमा सिकंदर (Shama Sikander Affairs and love life) ने जनवरी 2016 में जेम्स मिलिरॉन नाम के शख्स से सगाई की थी, जिसकी फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी लेकिन बाद में यह सगाई टूट गई. बता दें कि मीका के साथ मजनू 2 में नजर आ रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link