Beawar: अजमेर के ब्यावर में सदर थाना क्षेत्र के पिपलाज टोल नाके के समीप शनिवार अल सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान हादसे में बस में सवार 9 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.अचानक बस पलटने से बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को हाइवे एंबुलेंस की मदद से राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को छुटटी दे दी गई. वहीं पांच लोगों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक निजी बस दिल्ली से रवाना होकर अहमदाबाद की ओर जा रही थी. इस दौरान जब बस ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के पीपलाज टोल नाके के समीप से गुजर रही थी, इसी बीच पीपलाज चौराहे के आगे निकलते ही अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही बस में बैठे यात्रियों में हडकंप मच गया. निजी बस पलटने की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल मय दल बल के मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं हाईवे के कर्मचारियों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला तथा हाइवे एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया. घायलों में कोलकाता निवासी किशना पुत्र सोमाई, राहुल पुत्र अजीत, विनोद पुत्र रामभाई, छगन लाल पुत्र बाबूलाल, महेंद्र पुत्र हकमा, अनिल पुत्र भडाइ राम, राधेश्याम पुत्र नारायण सिंह, सफी मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद तथा राजकुमार पुत्र हरिपाडा राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया.


पुलिस के अनुसार अलसुबह बारिश होने के कारण संभवतया चालक को आगे दिखाई नहीं देने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.


Reporter - Dilip Chouhan


खबरें और भी हैं...


अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस


इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन


मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन


Rajasthan NEET PG 2022 Counselling: पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट