एसडी कॉलेज में लगा समस्या का अंबार, समाधान की मांग को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जाना महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है और ज्ञापन शीघ्र ही समस्या समाधान के अभाव में आंदोलन की भी चेतावनी पदाधिकारियों की ओर से दी गई है.
Beawar: सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय की लगातार समस्याएं बढ़ती ही जा रही है. विभिन्न संगठनों की समस्या समाधान की मांग के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने से समस्याओं का अंबार लग रहा है.
समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने प्राचार्य के नाम एक ज्ञापन दिया. प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि विगत लंबे समय से उनकी ओर से महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर कई मर्तबा मांग पत्र और ज्ञापन दिए गए लेकिन महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण समस्याएं और अधिक बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें- अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी, अब तक पांच मामले दर्ज
साथ ही समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जाना महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है. ज्ञापन शीघ्र ही समस्या समाधान के अभाव में आंदोलन की भी चेतावनी पदाधिकारियों की ओर से दी गई है. ज्ञापन में एमए, एमकॉम और एमएसी की सीटे और संकाय बढ़ाने, बीए, बीकॉम और बीएससी की नियमित कक्षाएं शुरू करवाने, बंद पडी लाइब्रेरी को पुन: चालू करवाने, कक्षाओं और कॉलेज परिसर की साफ-सफाई करवाने, महाविद्यालय की जर्जर ईमारत की मरमम्मत करवाने और विगत लंबे समय से बंद पडे़ छात्रावास को छात्रों के लिए पुन: खुलवाने और महाविद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने की मांग की है.
ज्ञापन देने वालों में अर्चित कूमट, विकास साचौरा, तनय कपूर, रिंकू चौधरी, हेमलता, हर्षिता, कशिश, भूमिका नायक, परमेश्वर बालोटिया, गजेंद्र सिंह, पंकजसिंह, गजेंद्र सिंह, मोहित सोडा, सचिनसिंह भदौरिया, आत्माराम मीणा, लोकेश सेन और रमेश सांखला आदि शामिल थे.
Reporter: Dilip Chouhan