अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी, अब तक पांच मामले दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1088077

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी, अब तक पांच मामले दर्ज

अवैध शराब की बिक्री को लेकर पहले भी लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करा चुके थे.

आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी

Beawar: राजस्थान के ब्यावर में आबकारी आयुक्त उदयपुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री और हथकड़ी वाली शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों और हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.  

यह भी पढ़ें- जिला बनाओं अभियान को लेकर जनसंपर्क जारी, जाने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की क्या है इस पर राय ?

ब्यावर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर पहले भी लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करा चुके थे. जिस पर अब अबकारी विभाग ने संज्ञान लेते हुए मामले पर कार्रवाई की है.

आबकारी थानाधिकारी हरस्वरूप सिंह ने बताया कि अभियान के तहत अब तक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र सांसी बस्ती, कंजर बस्ती और ग्रामीण क्षेत्र के कुंडल और सेलीबेरी क्षेत्रों में दबिश देकर पांच अभियोग दर्ज करते हुए चालू भट्टियां नष्ट करते हुए और शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण जब्त किए गए. थानाधिकारी ने बताया कि आगामी 7 फरवरी तक चलने वाले अभियान के तहत अन्य क्षेत्रों में भी कार्यवाहीं की जाएगी.

Reporter: Dilip Chouhan

Trending news