Pushkar: पुष्कर के नजदीकी गांव -देवरा-बांसेली में मंगलवार  देर रात खेत में काम कर रही विवाहिता को अचानक गाय के हमले से बचने के चक्कर में करीब 150 फीट गहरें कुएं में गिर गई. जिसकी सूचना परिवार वालों को भी पूरे गांव में ढूंढने के दो घण्टे बाद मिली . महिला रात आठ बजे से ही घर से लापता थी. परिवार वालों ने सब जगह तलाश किया लेकिन नहीं मिली. अचानक घर के पास बने कुंए से सिसकने की आवाज सुनाई दी तब  परिवारवालों ने कुएं के पास जाकर विवाहिता कुए में गिरने का मालूम चला.  महिला के गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस और सिविल डिफेंस टीम  कुएं के पास पहुंची.  सिविल डिफेंस टीम के दस्ते  ने विवाहिता को रात 11 बजे तक सुरक्षित बाहर निकाला तथा उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - UIDAI ने लागू किया नया नियम, अब केवल इन आधार सेंटर पर बनेंगे नए आधारकार्ड


बता दें कि, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवरा ग्राम  के रहने वाले लक्ष्मीनारायण लखारा की पत्नी पाना देवी मंगलवार की रात अपने खेत पर काम कर रही थी. इस बीच उसके पीछे गाय पड़ गई. गाय से बचने के लिए महिला ने खेत में दौड़ लगाई. इस बीच वह खेत में बने कुएं में गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिविल डिफेंस टीम को दी. सूचना मिलते ही टीम के मुकेश अजमेरा,किशन गोपाल जाट,अशोक अजमेरा, सुनील उपाध्याय ,श्याम सुंदर मारोठिया व अमर चंद सांखला भी तत्काल मौके पर पहुंचे.


 सिविल डिफेंस के टीम के मुकेश अजमेरा को रस्सियों के सहारें कुंए में उतरकर महिला को बाहर निकाला. कुंए में गिरने से उसके शरीर पर जगह-जगह चोंटे आई.  कुएं से निकालने के बाद तुरंत महिला को सिविल डिफेंस टीम अपने वाहन से ही पुष्कर अस्पताल पहुंचाया.


यह भी पढ़ें - देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती