Beawar News: ब्यावर में एकेएच-एमसीएच विंग परिसर में लगे 61 CCTV कैमरे, बाकियों का मरम्मत प्रक्रिया जारी
Beawar News: राजस्थान के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में आए दिन होने वाली चोरियों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की और से सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. अब तक इतने लग भी चुके हैं..
Beawar: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में आए दिन होने वाली चोरियों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की और से सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन की और से एकेएच और एमसीएच विंग परिसर में 61 नए सीसी टीवी कैमरे लगाए हैं. उक्त 61 कैमरों से पूरा एकेएच और एमसीएच विंग का परिसर कवर हो रहा है.
साथ ही अस्पताल में तीसरी आंख लग जाने के बाद अब अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो गई है. राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. टीसी गगरानी ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एकेएच और एमसीएच विंग में कुल 61 नए सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है.
आपको बता दें कि इन कैमरों से दोनों विंग का संपूर्ण परिसर कवर हो रहा है. डॉ. गगरानी ने बताया कि अस्पताल परिसर में पुराने लगे हुए 25 कैंमरे बंद पडे हुई है. उन्ही ठीक करने के लिए भी टैंडर करवाया जा रहा है. टैंडर के बाद बंद पडे 15 कैमरों को भी ठीक करवा दिया जाएगा, ताकि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त हो सके.
मालूम हो कि राजकीय अमृतकौर अस्पताल में लंब समय से सीसी टीवी कैमरे खराब थे, जिसके कारण अस्पताल में आए दिन चोरियों की वारदाते बड़ रही थी. सीसी टीवी फुटैज के अभाव में चोरों की पहचान नहीं हो पा रही थी. साथ ही चिकित्सकों और रोगी परिजनों के बीच होने वाले विवाद को लेकर भी पुलिस को साक्ष्य के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं के समाधान को लेकर अस्पताल प्रशासन ने 61 नए सीसी टीवी कैमरे लगवाएं हैं और बंद पडे 25 कैमरों को भी शीघ्र ही ठीक करवाने की कवायद की जा रही है.
Reporter: Dilip Chouhan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः