Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में विधानसभा चुनावों के दौरान शत-प्रतिशत मतदान करवाने तथा मतदाता जागरूकता के तहत मुखय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेशभर के मतदान बूथों पर 5 फल व छायादार पाधे लगाएंगे जाएंगे. मतदान दिवस के दिन मतदान बूथ पर पहले 5 मतदाताओं की और से इन फल व छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यह भी पढ़े- पिता पर हुई टिप्पणी से खफा हुए सचिन पायलट, प्रधानमंत्री मोदी को दिया तल्ख़ जवाब


कुल 276 मतदान बूथ बनाएं गए 
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में कुल 276 मतदान बूथ बनाएं गए है. इन सभी बूथों पर 1 हजार 380 पौधें लगाएं जाएंगे. गुरुवार को निर्वाचन कार्यालय के यहां से सभी बूथों के लिए 1 हजार 380 पौधे मतदान बूथों के लिए एक ट्रक के माध्यम से रवाना किए गए. स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुनील कुमार व्यास ने बताया कि इस वर्ष मुखय चुनाव आयुक्त के निर्देश पर प्रदेशभर में यह नवाचार किया गया है. 


 यह भी पढ़े-  राजस्थान विधानसभा चुनाव:चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में अमित शाह का रोड शो, समर्थकों की उमड़ी भीड़..


मतदाताओं द्वारा उक्त पौधों का किया जाएगा रोपण
शत-प्रतिशत मतदान को बढ़ाने तथा मतदाता जागरूकता के तहत प्रत्येक बूथ पर पहले मतदान करने आने वाले 5 मतदाताओं द्वारा उक्त पौधों का रोपण किया जाएगा. व्यास ने बताया कि ब्यावर विधानसभा में निर्वाचन आयोग की और से कुल 276 मतदान केन्द्र बनाएं गए है. जहां पर 1 हजार 380 पौधों का रोपण किया जाएगा.


 यह भी पढ़े- कौन है रामपाल जाट, जिसने मतदान से सिर्फ 48 घंटे पहले अशोक गहलोत को दिया समर्थन