Ajmer Road Accident : राजस्थान के अजमेर की नसीराबाद हाईवे पर राजगढ़ भैरव धाम के नजदीक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. एक निजी बस ने सड़क पर खड़ी दर्जन पर सवारियों को कुचलते हुए उन्हें रौंद दिया इसके बाद सीधे दीवार से जाकर टकरा गई.


अजमेर की नसीराबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.



राजगढ़ भैरव धाम पर दर्शन के लिए पहुंचे थे


मामले की सूचना मिलते ही नसीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेते हुए एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया. जानकारी के अनुसार राजगढ़ भैरव धाम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई लोग दर्शन के लिए पहुंचे थे और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह राजगढ़ भैरव धाम पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर अपनी गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे.



निजी बस अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में घुस गई 


इसी दौरान एक निजी बस अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में घुस गई और उन्हें कुचलते हुए दीवार से जाकर टकरा गई इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल लोग जिन्हें जे एल एल अस्पताल लाया गया.


इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं अन्य मरीज को नजदीकी चिकित्सालय में भी भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी देते हुए अजमेर कोतवाली थाने के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि राजगढ़ पुलिस चौकी के सामने तेज गति से आ रही बस ने लोगों को कुचल दिया.


तीन लोगों की मौत, कई घायल 


जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है. अन्य सभी का इलाज किया जा रहा है. यह सभी अलग-अलग स्थान से दर्शन के लिए पहुंचे थे.


उन्होंने कहा कि पाली भंवरलाल और नसीराबाद निवासी कमलेश की मौत हुई है और एक अन्य को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. एक मरीज महिला विनिशा गंभीर है साथ ही अन्य मरीजों को पर्याप्त इलाज मिले इसे लेकर भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है.